Honor 10 Lite Price in India, Specifications, Features: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ऑनर ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Honor 10 Lite है। फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, एक 4GB और 6GB रैम के साथ। फोन को मिडनाइट ब्लैक, सफायर ब्लू और स्काई ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। स्काई ब्लू कलर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और हाई ऑनर स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 20 जनवरी रात 12 बजे से शुरू होगी। इसके साथ मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसके साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 2,800 रुपए के क्लीयरट्रिप के वाउचर भी मिलेंगे।

Honor 10 Lite फीचर्स: डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलता है। इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। इसे दमदार बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ड्ज की है। कैमरे की बात करें तो Honor 10 Lite के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है और जरूरत पड़ने पर 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक,  जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3,400mAH की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत  13,999 रुपए है। वहीं इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।