HMD XR21 rugged phone, HMD T21 tablet launched: एचएमडी ग्लोबल ने एक नया रीब्रैंडेड स्मार्टफोन XR21 लॉन्च कर दिया है। बता दें कि सबसे इस फोन को नोकिया ब्रैंड के तहत पिछले साल यानी 2023 में लॉन्च किया गया था। HMD Global के इस फोन को यूरोप में असेंबल किया गय है। और यह काफी हद तक XR21 5G Limited Edition जैसा है जिसे कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया गया है।

HMD XR21 Rugged Phone Features

फोन में दिए गए दूसरे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजनल XR21 वाले ही हैं। HMD XR21 rugged phone में 6.49 इंच LCD फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन वाटरप्रूफ (IP68 रेटिंग) बॉडी के साथ आता है। हैंडसेट में मिलिट्री लेवल MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी मिलती है।

रिलायंस जियो का अनूठा प्लान! 84 दिन तक फ्री Prime Video, Hotstar, Sony LIV और ZEE5, साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल

HMD XR21 Rugged Phone में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और कंपनी ने हैंडसेट में दो OS अपग्रेड मिलने का वादा किया है।

HMD T21 Tablet Features

HMD T21 टैबलेट में नोकिया टी21 की तुलना में नई कैमरा डिजाइन मिलती है। Nokia T21 टैबलेट को 2022 में लॉन्च किया गया था। इस टैबलेट में 10.36 इंच 2K LCD स्क्रीन मिलती है। डिवाइस में UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। इस टैब में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 4G सपोर्ट, 8MP फ्रंट और रियर कैमरे दिए गए हैं। एचएमडी का यह टैबलेट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोन की तरह ही एचएमडी के इस टैबलेट को ऐंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया गया है और इसमें साल तक OS अपडेट मिलने का वादा है।

HMD XR21 को मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 599.99 यूरो (करीब 54,215 रुपये) है। फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में आता है।

वहीं HMD T21 टैबलेट को ब्लैक स्टील कलर में लिया जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 299.99 यूरो (करीब 27,105 रुपये) है। यूरोप और ब्रिटेन सहित कई देशों में ये डिवाइसेज पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।