Nokia Launches new Feature Phones: HMD ने अपने तीन नए नोकिया फीचर फोन्स लॉन्च कर दिए हैं। Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024) और Nokia 235 4G (2024) कंपनी के नए हैंडसेट हैं। इन तीनों फोन्स को Unisoc T107 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। तीनों नए नोकिया फीचर फोन S30+ OS पर चलते हैं। इन फोन्स में Cloud Apps सपोर्ट दिया गया है जिससे यूजर्स एंटरटेनमेंट, बिजनेस या एजुकेशनल कॉन्टेन्ट का फायदा उठा सकेंगे। यूजर्स नोकिया के इन ‘डंब फोन्स’ में YouTube Shorts भी एक्सेस कर सकेंगे।

Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024), Nokia 235 4G (2024) price

नोकिया 235 4G (2024) को HMD आयरलैंड की वेबसाइट पर 64.99 यूरो (करीब 5,800 रुपये) में लिस्ट किया गया है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आता है।

वहीं नोकिया 225 4G (2024) फोन को पिंक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। जबकि नोकिया 215 4G (2024) को ब्लैक, डार्क ब्लू और पीच शेड्स में लिस्ट किया गया है।

डब्बा टीवी की छुट्टी! 15000 से भी कम में 40 इंच बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, यहां चेक करें सारी टॉप डील्स

HMD International की वेबसाइट पर लिस्ट होने का बावजूद नोकिया 225 4G (2024) और नोकिया 215 4G (2024) स्मार्टफोन की कीमतें अपडेट नहीं की गई हैं। एचएमडी ग्लोबल की प्रेस रिलीज से यह पुष्टि होती है कि फोन को अफ्रीका, भारत, चुनिंदा मध्य पूर्व एशियाई देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। नोकिया 225 4जी (2024) को 6200 रुपये जबकि नोकिया 215 4जी (2024) को 5300 रुपये के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है।

Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024), Nokia 235 4G (2024) features

नोकिया 215 4जी (2024), नोकिया 225 4जी (2024) और नोकिया 235 4जी (2024) में Unisoc T107 प्रोसेसरर दिया गया है। और ये फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन हैंडसेट में 64MB रैम, 128MB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइसेज की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया के इन तीनों लेटेस्ट फीचर फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि इन फोन्स से 9.8 घंटे तक का टॉक टाइम मिल जाएगा। ये डिवाइसेज यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स और 3.5 एमएम ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आते हैं।

नोकिया के इन तीनों फोन्स में QVGA LCD स्क्रीन दी गई है। नोकिया 225 में 2.4 इंच डिस्प्ले मिलती है। जबकि नोकिया 215 और नोकिया 235 में 2.8 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। नोकिया 215 में कोई कैमरा नहीं है और नोकिया 225 में 0.3 मेगापिक्सल व नोकिया 235 में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। इन फोन्स में Cloud Apps पहले से इंस्टॉल आता है और यूजर्स YouTube Shorts समेत न्यूज और मौसम से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन पा सकते हैं।