Nokia 2.4 Price in India 2020: एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने ग्राहकों के लिए Latest Smartphone नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस Nokia Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात की जाए तो फोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी का ऐसा दावा है कि सिंगल चार्ज पर फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। आइए आपको Nokia 2.4 की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Nokia 2.4 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला ये स्मार्टफोन Android 10 पर चलता है, इतना ही नहीं फोन को दो सालों तक ओएस अपडेट्स मिलते रहेंगे, यानी एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12। फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: नोकिया 2.4 में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: फोन में जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी, एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
कैमरा: फोन के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- चार रियर कैमरा वाले Micromax In Note 1 की अगली सेल अब होगी इस दिन, जानें कीमत, सेल तारीख और फीचर्स
बैटरी क्षमता: 4,500 mAh की बैटरी Nokia 2.4 में जान फूंकने का काम करती है।
Nokia 2.4 Price in India
इस नोकिया फोन के 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,399 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, डस्क, चारकोल और फीऑर्ड। Nokia India वेबसाइट के जरिए फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। ग्राहक नोकिया 2.4 को Flipkart और Amazon के जरिए 4 दिसंबर से खरीद सकेंगे।

Nokia 2.4 Price in India 2020 के बारे में जानें (फोटो- नोकिया)
लॉन्च ऑफर्स: 4 दिसंबर रात 11:59 बजे तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से नोकिया 2.4 प्री-ऑर्डर (Nokia 2.4 Pre Order) करने वाले शुरुआती 100 ग्राहकों को 007 स्पेशल एडिशन की कैप, बोटल और मेटल कीचेन मिलेगा। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 3,550 रुपये के बेनिफिट्स भी मिलेंगे।