Hisense CoolingExpert Pro AC Launched: हाइसेंस ने भारत में अपने नए एसी मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। Quick Turbo Mode के साथ आने वाले 4-in-1 कनवर्टिबल एसी से फास्ट कूलिंग मिलने का दावा किया गया है। नए हाईसेंस कूलिंग एक्सपर्ट प्रो एसी 1 से 1.5 टन क्षमता में आते हैं और 5 स्टार तक BEE रेटिंग ऑफर करते हैं। आपको बताते हैं इन नए एसी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Hisense CoolingExpert Pro AC Price
हाइसेंस कूलिंगएक्सपर्ट प्रो एसी की कीमत भारत में 27,990 रुपये से शुरू होती है। 1 टन क्षमता वाले 3 स्टार एसी की कीमत 27,990 रुपये है। वहीं 1.5 टन क्षमता वाले एसी को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 1.5 टन 5 स्टार क्षमता वाले एसी की कीमत 35,990 रुपये जबकि 2 टन 3 स्टार एसी का दाम 39,990 रुपये रखा गया है।
नए हाइसेंस एयर कंडीशनर ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इन एसी को HDFC Bank, ICICI Bank और OneCard क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपये तक डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। ग्राहक इन एसी को 12 महीने तक की EMI पर लिया जा सकता है।
Hisense CoolingExpert Pro AC Features
Hisense CoolingExpert Pro AC की नई रेंज को स्पिलिट डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। ये इनवर्टर एसी 4-in-1 कनवर्टिबल मोड के साथ आते हैं जिसके साथ यूजर्स 40 प्रतिशत, 60 प्रतिशत, 80 प्रतिशत और 100 प्रतिशत में से पावर लेवल चुन सकते हैं।
Hisense CoolingExpert AC के नए मॉड्लस में Quick Chill Turbo Mode मोड दिया गया है जिससे फैन अधिकतम स्पीड पर चलता है और इंटेलिजेंट कंप्रेशर के साथ मिलकर रैपिड कूलिंग देता है। इस एसी में ऑटो, कूल, ड्राई और फैन मोड मिलते हैं ताकि यूजर्स सभी मौसम में अपनी जरूरत के हिसाब से ठंडक पा सकें। इन लेटेस्ट AC में डस्ट और पॉल्यूशन से बचने के लिए PM 2.5 फिल्टर्स दिए गए हैं।
हाइसेंस के नए एसी मॉडल्स में एंटी-कोरोसिव कोटिंग के साथ कॉपर कंडेंसर दिए गए हैं। इनमें पर्यावरण के अनुकूल R32 रेफ्रिजरेंट गैस मिलती है जो आसानी से उपलब्ध हो जाती है। 140-290V वोल्टेज रेंज के साथ इन एसी में स्टेबिलाइज़र की जरूरत नहीं पड़ती है।
नए हाइसेंस कूलिंगएक्सपर्ट प्रो एसी पर कंपनी 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी ऑफर करती है। इसके अलावा PCB पर 5 साल और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है।