ई-मेलिंग साइट याहू से करीब 500 मिलियन याहू अकाउंट्स हैक होने की खबर से याहू अकाउंट यूजर सन्न हैं। इस हैकिंग को अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग बताया जा रहा है। आपको बता दें कि हैक किए गए डाटा में यूजर्स के नाम के अलावा, ईमेल के एड्रेस, फोन नंबर, DOB और हैश पासवर्ड सहित कई तरह जानकारियां शामिल हैं। हालांकि याहू ने यह भी कहा है हैकर्स ने अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं चोरी नहीं की। इतने बड़े साईबर अटैक के बाद याहू ने बताया कि अकाउंट से जानकारी चोरी होने के मामले में वह अब कानूनी एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं चोरी हुई। याहू के मुताबिक 2014 में हुई यह हैकिंग राष्ट्र-समर्थित थी। याहू ने अपने सभी यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने साल 2014 से अपने पासवर्ड नहीं बदले हैं तो वो तुरंत अपने पासवर्ड बदल लें। थोड़ी सावधानी बरत के आप अपने अकाउंट को हैंक होने से बचा सकते हैं-

क्या करें-
सबसे पहले अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलें
अगर आपके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड याहू अकाउंट से लिंक्ड हैं तो अपनी सारी जानकारियों को रिव्यू कर लें
याहू की तरफ से पहले से लिंक्ड सिक्योरिटी के सवालों को इनवैलिड कर दिया है इसलिए आप अपने सिक्योरिटी के सवाल भी बदलें लें
साल 2014 से जिन्होने अपना पासवर्ड नहीं बदला है वो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें
जिस मेल में आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन मांगी जा रही हो ऐसे मेल को इग्नोर करें और स्पैम मार्क करें
अपने सभी अकाउंट्स का पासवर्ड अलग- अलग रखें। एक ही पासवर्ड रखने से एक समय में आपके कई अकाउंट हैंक हो सकते हैं
पासवर्ड की जगह याहू अकाउंट की का इस्तेमाल करें
अंजान लिंक्स को न खोलें