अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं ते आपको भी आपके फोन में बड़ा बदलाव दिख रहा होगा। बता दें कि फोन ऐप का यूजर इंटफेस यानी UI बदल गया है। बता दें कि गूगल ने अपने फोन ऐप में Material 3 Expressive रीडिजाइन रोल आउट कर रहा है और यह लोगों को मिलना शुरू हो गया है। यह डिजाइन यूजर फ्रेंडली और मॉडर्न बनाया गया है। हालांकि, यह डिजाइन कुछ यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। कई लोग ऐप इसको पहले जैसा करना चाहते हैं। अगर भी ऐसा चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
इतना बदल गया फोन ऐप
मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव रीडिजाइन के बाद फोन ऐप का यूआई पूरी तरह से बदल गया है। इसमें रीसेंट और फेवरेट को मिलाकर एक होम टैब दिया गया है। बता दें कि Voicemail सेक्शन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इसकी लिस्ट स्टाइल को नया लुक दिया गया है। गूगल ने केवल फोन ऐप में ही नहीं बल्कि इनकमिंग कॉल स्क्रीन को भी बदल दिया है। कॉल रिसीव करने का तरीका अब अलग है।
आधार हो या पैन कार्ड, घर पर भूल गए जरूरी डॉक्यूमेंट; ऐसे झटपट आसानी से करें ऑनलाइन डाउनलोड
इस तरह करें पुराने ऐप पर स्विच
– इसके लिए आपको अपडेट को बंद करना होगा।
– सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फोन बाई गूगल ऐप के लिए सर्च करना करें।
– ऐप सिलेक्ट करें और अनइंस्टॉल पर क्लिक कर दें।
– इससे आपके फोन से ऐप अनइंस्टॉल नहीं होगा, लेकिन अपडेट इंस्टॉल इस ऐप के लिए बंद हो जाएंगे।
– इससे आपके फोन में नया डायलर नहीं आएगा।
– अपने फोन को फिर रिस्टार्ट कर लें।
– ऐप दोबारा फिर से अपडेट न हो। आपको इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
– यह पर आपको ऐप को सर्च करना होगा और फिर थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करके Enable auto update पर टैप करके इसे बंद करना होगा।
– ऑटो अपडेट बंद करने के बाद ऐप अपने आप अपडेट नहीं होगा।
E-Aadhaar app: आधार में एड्रेस, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि बदलना होगा आसान, जल्द ऐप के जरिए घर बैठे हो जाएगा काम
फोन की कॉलिंग स्क्रीन को पहले जैसा करने का दूसरा तरीका
– सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
– ऐप्स में जाकर फोन ऐप के लिए सर्च करें।
– यह पर Force Stop पर क्लिक करें।
– अब स्टोरेज में जाकर Clear cache पर क्लिक कर दें।
– इसके बाद थ्री डॉट पर जाकर अनइंस्टॉल अपडेट पर क्लिक कर दें।
– अब ऐप पहले जैसा हो जाएगा।