Happy New Year 2026 Gemini Chatgpt AI Prompt: नए साल की दस्तक में अब बस कुछ घंटे बाकी हैं और साल 2026 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। हर कोई चाहता है कि इस बार उसकी न्यू ईयर विश सबसे खास, सबसे अलग और लंबे समय तक याद रहने वाली हो। बदलते वक्त के साथ शुभकामनाएं देने का तरीका भी पूरी तरह बदल चुका है। अब न तो बाजार से कार्ड खरीदने की जरूरत है और न ही डिजाइनिंग की झंझट। डिजिटल युग और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) ने न्यू ईयर ग्रीटिंग्स को बिल्कुल नया रूप दे दिया है। अब आप मिनटों में पर्सनलाइज्ड, क्रिएटिव और प्रोफेशनल ई-ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर सकते हैं, वो भी बिना किसी डिजाइन स्किल के। चाहे दोस्तों के लिए फन कार्ड हो या परिवार और ऑफिस के लिए एलिगेंट डिज़ाइन- AI टूल्स सब कुछ आसान बना देते हैं।

इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे Gemini, ChatGPT और अन्य AI टूल्स की मदद से आप ‘Happy New Year 2026’ के लिए शानदार और यूनिक ई-ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं, जानें हर अपडेट लाइव…

Live Updates
15:28 (IST) 31 Dec 2025

Happy New Year AI Greeting Cards LIVE: Nano Banana Pro से प्रोफेशनल डिज़ाइन वाला न्यू ईयर कार्ड

-Nano Banana Pro खोलें और लॉगिन करें-Create / New Design पर क्लिक करें

-सर्च में लिखें “New Year 2026 Greeting” और टेम्पलेट चुनें

-AI Prompt में लिखें: “Happy New Year 2026 greeting card with fireworks, warm colors and elegant design”

-कार्ड में नाम, छोटा मैसेज और चाहें तो फोटो/लोगो जोड़ें

-फॉन्ट और रंग थोड़ा एडजस्ट करें

-Download करें (PNG/JPG/PDF) और शेयर करें

14:54 (IST) 31 Dec 2025

ChatGPT से New Year 2026 ग्रीटिंग कार्ड कैसे बनाएं

-ChatGPT खोलें

-ऐसा प्रॉम्प्ट लिखें: “Happy New Year 2026 के लिए एक सुंदर ग्रीटिंग कार्ड डिज़ाइन और छोटा पर्सनल मैसेज बनाओ”

-ChatGPT से कार्ड के लिए मैसेज टेक्स्ट मिलेगा

-इमेज/डिज़ाइन आइडिया या AI इमेज

-चाहें तो नाम जोड़ने को कहें, “इस कार्ड में ‘Rahul & Family’ का नाम जोड़ो”

-तैयार कार्ड या टेक्स्ट को WhatsApp / Instagram पर शेयर करें। आप चाहे तो इमेज डाउनलोड भी कर सकते हैं।

उदाहरण प्रॉम्प्ट: “मेरे दोस्त के लिए दिल से Happy New Year 2026 का छोटा मैसेज लिखो”

बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल दोस्त, परिवार, बॉस, क्लाइंट, सबके लिए अलग टोन, हिंदी, इंग्लिश या हिंग्लिश में मैसेज लिख सकता है। आप जैसा चाहें, वैसा शॉर्ट, इमोशनल या प्रोफेशनल टेक्स्ट लिखव सकते हैं।

13:46 (IST) 31 Dec 2025

इन टूल्स की मदद से आप क्रिएट कर सकते हैं हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स

-Canva AI-ChatGPT-Nano Banana Pro

13:46 (IST) 31 Dec 2025

कुछ सेकंड में हाई-क्वालिटी ग्रीटिंग इमेज तैयार

AI इमेज टूल्स की मदद से आप बिल्कुल यूनिक न्यू ईयर कार्ड बना सकते हैं। आप चाहें तो एआई की मदद से बने ग्रीटिंग कार्ड म नाम, शहर या थीम (फैमिली, ऑफिस, फ्रेंड्स) भी जोड़ सकते हैं। कुछ सेकंड में हाई-क्वालिटी ग्रीटिंग इमेज तैयार हो जाता है। WhatsApp, Instagram, Facebook स्टोरी और स्टेटस के लिए ये एआई ग्रीटिंग कार्ड्स बेस्ट हैं।