Happy Mother’s Day 2024 Wishes WhatsApp Status Video (मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): मां, जिसका नाम सुनते ही हमारे चेहरे पर खुशी आ जाताी है। हम सबकी जिंदगी में मां का एक अहम स्थान है। हमें इस दुनिया में लाने वाली मां को लेकर दुनियाभर में बड़ी-बड़ी बातें कही गई हैं। किसी भी इंसान की शुरुआत उसकी मां से ही है। 12 मई को एक ऐसा दिन यानी मदर्स डे है जिसे खासतौर पर मां के लिए समर्पित किया गया है। दुनियाभर में लोगो इस दिन अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करते हैं। यूं तो कहा जाता है कि मां का आभार जताने के लिए जिंदगी भी कम है लेकिन फिर भी इस एक दिन कुछ खास करके हम कृतज्ञ होने की कोशिश करते हैं, उन सभी चीजों के लिए जो मां ने हमारे लिए की हैं। इस बार मातृ दिवस यानी मदर्स डे मई के दूसरे रविवार यानी 12 मई को मनाया जाएगा। आप भी कुछ खास संदेंशों के जरिए अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। हम आपको बता रहें हैं Mother’s Day 2020 Wishes Messages के बारे में…

Happy Mother’s Day 2024 Wishes

  1. 1. उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती,
    बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।।
    मदर्स डे की शुभकामनाएं
  2. 2. तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
    तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
    कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान।।
    हैप्पी मदर्स डे
  3. 3.मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
    तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
    जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
    मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
  4. 4. आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
    आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
    मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
    लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो।

Happy Mother’s Day 2024 Wishes WhatsApp Status

happy Mother's Day wishes
happy Mother's Day whatsapp status
happy Mother's Day whatsapp status video
Happy Mothers Day