Happy Friendship Day 2024 Wishes WhatsApp Status Video (फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): 4 अगस्त 2024 यानी पहले रविवार को देशभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। अगस्त के पहले रविवार को हर साल दोस्ती का यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस खास दिन को खासतौर पर दोस्ती की अहमियत जताने और महसूस करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन सभी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं देते हैं। जीवन के हर सुख-दुख और परिस्थिति में अपने साथ रहने वाले दोस्तों के लिए यह एक खास दिन है। आपको बता दें कि इस खास दिन पर अब ऑनलाइन खूब मैसेज लोग एक-दूसरे को भेजते हैं। व्हाट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोग जमकर एक-दूसरे के साथ मैसेज और स्टेटस शेयर करते हैं। हम आपको बता रहे हैं स्पेशल फ्रेंडशिप डे विशेज के बारे में…
Happy Friendship Day 2024 WhatsApp Status Video
आपको बता दें कि कई सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिनसे आप फ्री वीडियो और फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ चार्ज देकर भी आप एक्स्क्लूसिव वीडियो और फोटोज का एक्सेस पा सकते हैं। आप स्पेशल फ्रेंडशिप डे वीडियो को Canva, Pixelr, freepik जैसे प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
आप चाहें तो Instagram से भी वीडियो डाउनलोड कर अपने दोस्तों को भेज सकते हं। इसके अलावा दोस्तों की फोटोज के साथ वीडियो क्रिएट करके भी शेयर कर सकते हैं।
Happy Friendship Day 2024 Wishes
1.दोस्ती करो तो धोखा मत देना,
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना,
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके,
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
2.शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए
जीवन के वो हसीं पल मिल जाए
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बेंच पर
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
3.मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
4.मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
5.रिश्तों की यहां दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंजुर है आंसू भी आंखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कान होठों पर हमारी।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
Happy Friendship Day 2024 Wishes Images
