Happy Father’s Day 2024 Wishes WhatsApp Status Video (फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): हर साल जून के तीसरे सप्ताह में फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार यह खास दिन 16 जून को मनाया जा रहा है। दुनियाभर में पिता के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करने और आभार व्यक्त करने का यह एक तरीका है। दुनियाभर में यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। सबसे पहले 1908 में इस दिन को वॉशिंगटन के स्पोकन शहर के व्यक्ति में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में पहली बार सेलिब्रेट किया था। फादर्स डे के इस दिन बच्चे अपने पिता को स्पेशल महसूस कराते हैं। सोशल मीडिया के इस जमाने में सबसे ज्यादा बधाई भी अब ऑनलाइन ही दी जाती हैं। हम आपको बता रहे हैं उन व्हाट्सऐप मैसेज के बारे में जो यूजर्स अपने पापा को बधाई के तौर पर भेज सकते हैं।

Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, 256GB स्टोरेज, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Happy Father’s Day 2024 Wishes WhatsApp Status

  1. 1.मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
    मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
    उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
    सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
    फादर्स डे की शुभकामनाएं
  1. 2. किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है
    जहां हर गलती, हर जुर्म और
    गुनाह माफ़ हो जाता है?
    बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा,
    मेरे पापा का दिल।

3.मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं

4.अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।।

5. भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आंसू अपने हंसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने मां-बाप बनाया जिनको।
आई लव यू पापा

Happy Father’s Day 2024 Wishes WhatsApp Status Images

happy Father's Day 2024
happy Father's Day whatsapp status
happy Father's Day whatsapp status video download
happy Father's Day whatsapp video
happy Father's Day whatsapp video download