Happy Father’s Day 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: आज यानी 16 जून 2024 को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। Father’s Day एक ऐसा दिन है जिसे खासतौर पर पिताओं को समर्पित किया गया है। इस दिन बच्चे अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट देने से लेकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। वहीं बहुत सारे बच्चे जो अपने पिता के साथ नहीं हैं, वो सोशल मीडिया के इस युग में व्हाट्सऐप स्टीकर्स, विशेज, इमेज, शायरी और संदेश के जरिए उन्हें बधाई संदेश देते हैं। अगर आप भी इस फादर्स डे अपने पिता के साथ नहीं हैं तो निराश मत होइये। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे Whatsapp Status, Facebook, Instagram मैसेजेज के बारे में जिनके जरिए आप अपने पिता को Father’s Day की बधाई दे सकते हैं।
Happy Father’s Day 2024 Wishes: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, फोटोज, मैसेज, शायरी और इमेजेज
Father’s Day 2024 Wishes Stickers, Status
मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।
Love You dad
अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि
खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।
Happy Father’s Day
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा
Happy Fathers Day Papa
धरती सा धीरज और आसमान सी ऊंचाई है
जिंदगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
Happy Fathers Day
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा
गुडिया हूं मैं पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा,
फादर्स डे मुबारक हो पापा
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papa…Happy father’s Day
Father’s Day 2024 Wishes Stickers, Status, Images




