Happy Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes WhatsApp Status Video (ईद की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): भारत के कुछ राज्यों में मंगलवार (9 अप्रैल 2024) को चांद का दीदार हुआ और आज (10 अप्रैल) 2024 को ईद का पर्व मनाया जा रहा है। केरल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में कल चांद रात नहीं हुई और इसके चलते आज 30वां रोज़ा रखा गया है। ईद-उल-फित्र के इस पाक मौके पर देश के अन्य राज्यों में आज शाम चांद का दीदार होने की उम्मीद है और कल यानी 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। हम आपको बता रहे हैं कि सबसे खास व्हाट्सऐप मैसेज और इमेजेस के बारे में जिनके साथ आप अपनों को सोशल मीडिया पर मीठी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
देश के इन राज्यों में आज मनाई जा रही ईद, जानें आपके राज्य में कब है मीठी ईद
Happy Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes
1.ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक।।
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!
2.ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
3.जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
4.अल्लाह की रहमत छाई है,
खुशियां कितनी लाई है कयामत ने बात दोहराई है,
देखो फिर से ईद आई है
5.रमज़ान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लो हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधे गले ही लगा लो
Happy Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes WhatsApp Status Video
आप चाहें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp से वीडियो डाउनलोड करके क्रेडिट के साथ अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं। इसके अलावा अपने फोन से भी वीडियो रिकॉर्ड करके स्टेटस बना सकते हैं।



