Happy Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: 11 अप्रैल 2024 को भारत में ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा। सऊदी अरब में 10 अप्रैल 2024 को ईद मनाई जाएगी। सऊदी में आज (9 अप्रैल 2024) को चांद का दीदार हुआ है। और कल ईद के साथ ही रमजान के पाक महीने का अंत होगा। इस्लाम धर्म में ईद के मौके पर लोग खुशियां मनाते हैं, मीठी सेवइयां बनाते-खाते हैं और एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद देते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ईद-उल-फितर के मौके पर व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर किए जा सकने वाले कोट्स, शायरी और विशेज इमेजेस के बारे में…

Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes

1.ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है…
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

2.कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
Eid Mubarak

3.दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक!

4.सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक

5.ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!

6.रमजान में ना मिल सके।
ईद में नज़रें ही मिला लूं।।
हाथ मिलाने से क्या होगा।
सीधा गले से लगा लूं।।
ईद मुबारक

Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes Images

 Eid ul-Fitr Mubarak sticker
Eid ul-Fitr Mubarak ki hardik shubhkamnaye 2024
Eid ul-Fitr Mubarak ki hardik shubhkamnaye images
Eid ul-Fitr Mubarak ki hardik shubhkamnaye wishes
Eid ul-Fitr Mubarak ki hardik shubhkamnaye wishes 2024

Happy Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes Shayari

1.ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
क़मर बदायुनी

2.तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
ज़फ़र इक़बाल

3.हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
लियाक़त अली आसिम

4.ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
त्रिपुरारि

5.उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
दिलावर अली आज़र