Haier ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। Haier H5E Series 4K Ultra HD Smart Google TV में 65 इंच तक स्क्रीन साइज़ वाले टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। हायर के ये नए स्मार्ट टीवी मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स, बिल्ट-इन ऑडियो फीचर्स और बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं। 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन वाले नए हायर स्मार्ट टीवी की कीमत 25,990 रुपये की कीमत से शुरू होती है। आपको बताते हैं इन नए स्मार्ट टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Haier H5E Series Price

हायर एच5ई सीरीज के 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 25,990 रुपये है। वहीं 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल को क्रमशः 32,990 रुपये, 38,990 रुपये और 57,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। 4K Smart TV को एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया गया है।

फ्री AI या फुल फ्रॉड? एयरटेल का ‘फ्री’ Perplexity Pro अचानक रुका, यूज़र्स से मांगा क्रेडिट कार्ड, चुपचाप बदली गई शर्तें

Haier H5E Series Features

हायर एच5ई सीरीज को चार स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में आता है। स्क्रीन 4K Ultra HD रेजॉलूशन सपोर्ट करती है जो HDR10 सपोर्ट करती है। टीवी में स्क्रीन एरिया को मैक्सिमम स्क्रीन एरिया के लिए बेज़ल-लेस डिजाइन दिए गए हैं। स्क्रीन 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल है जो कंसिस्टेंट पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर करती है।

मोशन ब्लर कम करने और फास्ट-मूविंग सीन्स जैसे स्पोर्ट्स और गेमिंग में क्लैरिटी को बेहतर करने के लिए Haier H5E Series में MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है। अलग-अलग तरह के कॉन्टेन्ट के लिए यूजर्स 7 पिक्चर्स मोड में से कोई ऑप्शन चुन सकते हैं।

हवाई सफर हुआ सस्ता! यह एयरलाइन दे रही कम दाम में देश-विदेश की उड़ान का मौका, 1350 रुपये से बुक करें फ्लाइट टिकट

हायर का कहना है कि H5E Series में Google TV के साथ आता है जिससे एक यूनिफाइड इंटरफेस में स्ट्रीमिंग ऐप्स और उपलब्ध कॉन्टेनट एक साथ आता है। इस टीवी में पर्सनलाइज्ड रिकमंडेशंस, वॉचलिस्ट और Kids Mode जैसे फीचर्स भी हैं जिनसे कॉन्टेन्ट सर्च करना आसान हो जाता है।

Haier H5E Series में Dolby Audio और सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ 20W के स्टीरियो सपीकर्स दिए गए हैं। इन टीवी में सात साउंड मोड मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए हायर एच5ई सीरीज में डुअल-बैंड वाई-फाई, 5GHz सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, चार HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इन ऑप्शन्स के साथ यूजर्स गेमिंग कंसोल, साउंडबार, सेट-टॉप बॉक्स, हेडफोन और एक्सटर्नल डिवाइसेज कनेक्ट कर सकते हैं।