GST 2.0: भारतीय उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज है। जीएसटी 2.0 का इंतजार खत्म हो गया है। इसके तहत सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि वह नए सुधारों के तहत प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर जीएसटी की दरों में कटौती कर रही है। सरकार ने यहां फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया है। नई वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
GST 2.0 के बारे में
पहले सरकार इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर 22% की स्टैंडर्ड जीएसटी दर लगाती थी। हालांकि, सुधारों की घोषणा के बाद, नई दरें लगभग 5% और 18% होंगी। यह उपभोक्ताओं और कारोबार दोनों के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि त्योहारी सीजन और बिक्री से पहले कई उपभोक्ता उपकरणों की रिटेल कीमतें कम हो जाएंगी।
सेलेकॉर इंडिया के को-फाउंडर और MD रवि अग्रवाल ने कहा, “हम हालिया जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हैं, जो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण इंडस्ट्री में समान अवसर पैदा करने और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। टीवी, मॉनिटर, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर जैसे उत्पादों पर जीएसटी दरों को एक समान 18% तक तर्कसंगत बनाना एक विशेष रूप से सकारात्मक कदम है।”
कौन से सामान हुए सस्ते?
वित्त मंत्री की अध्यक्षता में GST काउंसिल ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर टैक्स दरों में इन व्यापक कटौती की घोषणा की। घोषित 5 और 18% की जीएसटी दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी, जो इलेक्ट्रॉनिक्स की 4 प्रमुख कैटेगिरी (एसी, 32 इंच से बड़े टीवी, मॉनिटर और प्रोजेक्टर, और डिशवॉशिंग मशीन) को कवर करती हैं।
भारत में थॉमसन के एक्सक्लूसिव ब्रांड लाइसेंसधारी, एसपीपीएल के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, “हम स्मार्ट टीवी पर जीएसटी में इस कटौती का स्वागत करते हैं, क्योंकि यह न केवल कंज्यूमर के लिए तकनीक को और अधिक किफायती बनाता है, बल्कि घरों में डिजिटल इंक्लूजन को भी बढ़ावा देता है। यह प्रगतिशील कदम डिमांड को बढ़ावा देगा, इनोवेशन को प्रोत्साहित करेगा और भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के विकास में सहायक होगा। यह कदम न केवल कंज्यूमर को फायदा करेगा, बल्कि निर्माताओं से लेकर रिटेल विक्रेताओं तक, स्मार्ट टीवी इकोसिस्टम की पूरी वैल्यू चैन को भी मजबूत करेगा, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।”
कीमतों में कितना हो सकता है बदलाव?
TV (32 इंच से ऊपर, जिसमें LED और LCD टीवी शामिल हैं) पर GST 18% से घटकर 28% हो जाएगा। छोटी स्क्रीन वाली टीवी पर पहले से ही 18% की GST दर लागू थी। मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। डिशवॉशिंग मशीनों पर भी इसी तरह की कर छूट मिलेगी, जिससे 10% की छूट 28% से घटकर 18% हो जाएगी।
सीपी प्लस के MD आदित्य खेमका ने कहा, “जीएसटी में हालिया संशोधन भारत के टेक इकोसिस्टम के लिए एक प्रगतिशील कदम है। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, सिलिकॉन वेफर्स जैसे महत्वपूर्ण घटकों और लॉजिस्टिक्स पर टैक्स को युक्तिसंगत बनाने से आधुनिक निगरानी बुनियादी स्ट्रक्टर को शक्ति प्रदान करने वाले हार्डवेयर की लागत कम करने में मदद मिलेगी, जिससे कारोबारों, आवासीय सोसाइटियों और शहरी केंद्रों के लिए सुरक्षा समाधान अधिक सुलभ हो सकेंगे।”
क्या है सरकार का रुख?
जीएसटी काउंसिल ने इन कटौतियों को टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने और कंज्यूमर पर बोझ कम करने का एक बड़ा प्रयास बताया है। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, वित्त मंत्री ने कहा कि इन सुधारों का उद्देश्य “दरों को Rationalising बनाना और डिमांड को बढ़ावा देना” है।