सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को महज 19 रुपये में 2 जीबी डाटा की पेशकश कर रही है। कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट वाउचर्स पेश किए हैं।

ये टैरिफ वाउचर कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कंपनी की तरफ से इस संबंध में अभी चार प्लान दिए गए हैं। रोचक बात यह है कि यह सभी प्लान 100 रुपये से कम कीमत में हैं।

पहले प्लान का नाम बीएसएनएल वाईफाई 19 है। इसमें 2 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी दो दिन है। दूसरा प्लान बीएसएनएल वाईफाई 39 है। इस प्लान में 7 जीबी डाटा मिल रहा है।

इस डाटा प्लान की वैलिडिटी 7 दिन है। वहीं कंपनी का तीसरा प्लान का नाम बीएसएनएल वाईफाई 59 है। कंपनी इसमें 15 जीबी डाटा 15 दिन की वैलिडिटी के साथ दे रही है। वहीं चौथा प्लान बीएसएनएल वाईफाई 69 के नाम से है।

इस प्लान में कंपनी की तरफ से 30 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में अन्य तीन प्लान की तुलना में सबसे अधिक 30 दिन की वैलिडिटी है।

बीएसएनएल ने कहा कि उपरोक्त सभी पैक्स में सर्विस टैक्स शामिल है। कस्टमर इन प्लांस को ऑन अकाउंट के जरिये लॉग इन करके खरीद सकते हैं। प्लान के लिए कीमत का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है।

[bc_video video_id=”5802910631001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वेबसाइट पर कीमतों की जानकारी के  साथ ही कंपनी के अपने कस्टमर्स के लिए एक खास वेबपेज भी बनाया है। इस वेबपेज पर आपके आसपास के हॉटस्पॉट सेंटर्स की जानकारी मिल जाएगी।

बीएसएनएल का दावा है कि उसकी तरफ से 16,367 स्थानों पर 30,419 हॉटस्पॉट लगाए गए हैं। कस्टमर वाईफाई ऑप्शन के जरिये बीएसएनएल 4जी प्लस एसएसआईडी सेलेक्ट कर नेट कनेक्ट कर सकते हैं।

ईएपी ऑथेंटिकेशन के लिए बीएसएनएल का कहना है कि कस्टमर सिम को चूज कर इसके बाद बीएसएनएल सिम कार्ड स्लॉट सेलेक्ट कर सकते हैं। नॉन-ईएपी डिवाइस जैसे मोबाइल के लिए रजिस्टर्ड नंबर पर लॉगइन कोड प्राप्त होगा।

बीएसएनएल यूजर्स हॉटस्पॉट कनेक्शन एक्टिवेट करने के लिए बीएसएनएल 4जी प्लस एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।