Most Searched People in the World on Google 2025: साल 2025 खत्म होने को है और इसके साथ ही मोस्ट-अवेटेड google year in search लिस्ट रिलीज कर दी गई है। गूगल की इस लिस्ट में साल 2025 के एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल और गेमिंग, राजनीति की दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए गए नाम शामिल होते हैं। अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर d4vd साल 2025 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले शख्स के रूप में उभरे हैं और गूगल की “People” कैटेगरी में टॉप पर रहे। दूसरे जिन नामों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, उनमें रैपर केन्ड्रिक लैमर (Kendrick Lamar) और टीवी होस्ट जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) भी शामिल हैं।

क्या आपको पता है कि हर दिन गूगल पर मशहूर हस्तियों के बारे में लाखों लोग सर्च करते हैं? राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और कारोबारियों तक के बारे में इंटरनेट यूजर्स गूगल पर जमकर सवाल पूछते हैं। भारत की बात करें तो बॉलीवुड सितारों, क्रिकेट खिलाड़ियों और राजनीतिक हस्तियों से जुड़ी सर्च सबसे ज्यादा होती है। हर साल गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट बदलती रहती है जो ट्रेंड, घटनाओं और जनता की रुचि को दर्शाती है। क्या आपको पता है कि 2025 में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया गया व्यक्ति कौन था?

‘डोनाल्ड ट्रंप ने AI इंडस्ट्री को बचाया’… दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी Nvidia के CEO ने ऐसा क्यों कहा?

आज हम उन लोगों के बारे में बताएंगे जिन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और साल के सबसे ज़्यादा सर्च जाने वाले व्यक्तित्व बन गए।

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला शख्स कौन था? (Who is the Most Searched Person in the World on Google in 2025?)

2025 में गूगल पर दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स अमेरिकी सिंगर-सॉन्गराइटर d4vd (डेविड एंथनी बर्क) हैं।

दुनिया में टॉप-10 सबसे ज्यादा सर्च दिए गए लोग (List of Top 10 Most Searched People in the World)

Google 2025 के अनुसार दुनिया में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए टॉप-10 लोग इस प्रकार हैं:

d4vd (डेविड एंथनी बर्क) – अमेरिकी सिंगर-सॉन्गराइटर

केंड्रिक लैमर – मशहूर अमेरिकी रैपर

जिमी किमेल – अमेरिकी टीवी होस्ट और कॉमेडियन

टेलर रॉबिन्सन – अमेरिका के इस शख्स पर हाल ही में एक हाई-प्रोफाइल सार्वजनिक शूटिंग करने का आरोप लगाया गया है।

पोप लियो XIV – कैथोलिक चर्च के मौजूदा प्रमुख और वेटिकन सिटी के शासक है और पहली बार अमेरिका में जन्मे किसी शख्स पोप के रूप में चुना गया है।

शेड्यूर सैंडर्स – अमेरिकी प्रोफेशनल फुटबॉल क्वार्टरबैक जो नेशनल फ़ुटबॉल लीग (NFL) में क्लीवलैंड ब्राउन्स के लिए खेलते हैं।

बियांका सेंसोरी – ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्चरल डिज़ाइनर जो रैपर और डिजाइनर कान्ये वेस्ट के साथ अपने रिश्ते और अनौपचारिक विवाह (informal Marriage) के लिए जानी जाती हैं।

ज़ोहरान ममदानी – भारतीय मूल के अमेरिकी राजनेता और न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य, हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर भी चुने गए भी हैं।

ग्रेटा थनबर्ग – स्वीडिश पर्यावरण एक्टिविस्ट जिन्होंने “Fridays for Future” आंदोलन की शुरुआत की।

साने ताकाइची – जापानी राजनेता जो जापान की प्रधानमंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

रैंकनाम
1d4vd (डेविड एंथनी बर्क)
2Kendrick Lamar (केंड्रिक लैमर)
3Jimmy Kimmel (जिमी किमेल)
4Tyler Robinson (टेलर रॉबिन्सन)
5Pope Leo XIV (पोप लियो XIV)
6Shedeur Sanders (शेड्यूर सैंडर्स)
7Bianca Censori (बियांका सेंसोरी)
8Zohran Mamdani (ज़ोहरान ममदानी)
9Greta Thunberg (ग्रेटा थनबर्ग)
10Sanae Takaichi (साने ताकाइची)