Google ने इसी साल यानी मई 2023 में इनएक्टिव गूगल अकाउंट को डिलीट करने का ऐलान किया था। टेक दिग्गज का कहना था कि 31 दिसंबर से उन अकाउंट को डिलीट करना शुरू कर दिया जाएगा जिन्हें लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने कहा था कि ऐसा स्कैमर्स को इन अकाउंट के गलत इस्तेमाल को रोकने के इरादे से किया जा रहा है।

गूगल में Product Management में वाइस प्रेसिडेंट Ruth Kricheli ने कहा कि कई बार लंबे समय से इनएक्टिव पड़े इन अकाउंट का मतलब होता है कि इन्हें हैक किया जा चुका है। हो सकता है कि इन पुराने अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ना हो और जिसके चलते यूजर के पर्सनल डेटा के चोरी होने का खतरा रहता है।

दो साल से इन एक्टिव अकाउंट को कर दिया जाएगा डिलीट

अगर आपने भी पिछले दो साल से अपने गूगल अकाउंट में साइन इन नहीं किया है तो इसे डिलीट कर दिया जाएगा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि Gmail, Drive, Docs, Photos, Meet, Calendar और दूसरी सर्विसेज के अकाउंट और डेटा डिलीट करने से पहले गूगल यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजेगा। नोटिफिकेशन के लिए यूजर्स को गूगल द्वारा रिकवरी ईमेल एड्रेस के साथ इनएक्टिव अकाउंट पर कई रिमाइंडर ईमेल भेजे जाएंगे।

इन एक्टिविटी से बंद नहीं होगा अकाउंट

एक बार डिलीट होने के बाद यूजर्स किसी भी नए अकाउंट के लिए संबंधित Gmail एड्रेस को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आप कभी-कभी इस्तेमाल किए जाने वाले अपने इस अकाउंट को बरकरार रखना चाहते हैं तो कम से कम हर दो साल पर इसमें लॉगइन करें। ऐसा करने से गूगल के लिए यह इनएक्टिव अकाउंट की कैटिगिरी में नहीं आएगा।

आप चाहें तो इस अकाउंट का इस्तेमाल ईमेल भेजने और पढ़ने के अलावा Google Drive इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं। आप चाहें तो यूट्यूब पर इस अकाउंट का इस्तेमाल कर वीडियो सर्च करने के साथ देख भी सकते हैं। इसके अलावा दूसरी वेबसाइट पर गूगल अकाउंट के जरिए साइन इन करके भी अपने अकाउंट को एक्टिव रख सकते हैं।

गूगल का कहना है कि जिन अकाउंट का इस्तेमाल YouTube एक्टिविटी जैसे कमेंट्स, चैनल और वीडियो देखने के लिए किया जा रहा है, उन्हें डिलीट नहीं किया जाएगा। अगर आप अपने गूगल अकाउंट (Google Account) को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसके पूरे डेटा को ‘Google Takeout’ सर्विस के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो कंपनी के Inactive Account Manager का इस्तेमाल कर सकते हैं जो एक निश्चित समय तक अकाउंट के इनएक्टिव रहने पर आपको अकाउंट एक्टिव रखने की याद दिलाता रहेगा।