Google Search’s AI Mode expands: गूगल ने कुछ महीने पहले अपने Search फीचर में AI Mode पेश किया था। AI-पावर्ड सर्च एक्सपीरियंस ऑफर करने वाले इस टूल की मदद से यूजर्स भारत में ज्यादा डीप और कठिन से कठिन सवाल पूछकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Gemini 2.5 के कस्टम वर्जन द्वारा पावर्ड यह फीच खासतौर पर ‘लंबे, अधिक जटिल और कठिन सवालों’ के लिए उपयोगी है। जिनके लिए पहले कई बार अलग-अलग सर्च करने पड़ते थे। हालांकि, यह सुविधा पहले केवल अंग्रेज़ी तक ही सीमित थी।

LIVE: आज उठेगा iPhone 17 Series से पर्दा, कब-कहां-कैसे देखें लाइव, भारत में इस समय शुरू होगा इवेंट

गूगल ने अब एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है कि AI मोड हिंदी के साथ-साथ अब चार नई भाषाओं- ब्राजीलियन पुर्तगाली, इंडोनेशियाई, कोरियन और जापानी में उपलब्ध है।

इसका मतलब है कि अब यूजर जटिल और विस्तार से पूछे जाने वाले सवाल कर सकेंगे- जैसे लोकल रिकमंडेशन ढूंढना, मुश्किल “हाउ-टू (how-to)” को समझना और टेक्स्ट, वॉइस या इमेज अपलोड करके ट्रिप की प्लानिंग करना।

7000mAh बैटरी वाले Oppo A6 Pro से उठा पर्दा, इसमें है 512GB स्टोरेज और 50MP कैमरा

उदाहरण के लिए, अगर यूजर अपनी बालकनी की एक तस्वीर अपलोड करके पूछते हैं- “बारिश के इस मौसम में यहां एक छोटा सा गार्डन बनाना चाहता हूं। रात में खिलने वाले कौन से खुशबूदार पौधे लगाऊं ताकि चाय पीते हुए लोकल ट्रेन और शहर का नजारा देख सकूं?” तो एआई मोड इस तरह की जटिल क्वेरी को समझकर एक पर्सनलाइज्ड जवाब देगा।

गूगल सर्च की वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) हेमा बुदराजू ने कहा, “इस एक्सपेंशन के साथ अब ज्यादा लोग अपनी पसंदीदा भाषा में एआई मोड का इस्तेमाल करके कठिन सवाल पूछ सकते हैं और वेब को और गहराई से एक्सप्लोर कर सकते हैं।”

indianexpress.com को दिए गए एक बयान में बुदराजू ने पहले कहा था कि भारतीय “जवाब की तेजी, गुणवत्ता और दिखने वाले कॉन्टेन्ट के नएपन की सराहना कर रहे हैं।”