गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। गूगल ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट Google Assistant में ऐम्बिएंट मोड रोलआउट करना शुरू कर दिया है। मोबाइल सॉफ्टवेयर डिवैल्पमेंट कम्यूनिटी XDA डिवेलपर्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। यह फीचर यूजर के स्मार्टफोन की स्क्रीन को स्मार्ट डिस्प्ले में बदल देता है। ऐम्बिएंट मोड के जरिए यूजर अपने फोन की डिस्प्ले को कैलेंडर, करेंट वैदर, नोटिफिकेशंस, रिमाइंडर्स और म्यूजिक कंट्रोलर में बदल सकेंगे। इसके अलावा कई अहम जानकारियों को भी फोन की डिस्प्ले पर ही देखा जा सकेगा। इस फीचर की घोषणा साल की शुरुआत में हुए IFA में हुई थी।

यह फीचर केवल दो टैबलेट्स लेनोवो स्मार्ट टैब M8 HD और लेनोवो योग स्मार्ट टैब और दो स्मार्टफोन नोकिया 7.2 और नोकिया 6.2 में आया है। XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों टैबलेट्स के अलावा ये फीचर शाओमी रैडमी K20 Pro व नोकिया 6.1 स्मार्टफोन में भी मिलने का दावा किया है। Poco F1 यूजर ने भी यह फीचर मिलने का दावा करते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐम्बिएंट मोड फीचर के लाइव हो जाने के बाद यूजर्स एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम की यूजर सैटिंग्स में जाकर असिस्टेंट पर टैप कर, वहां से ‘हेय गूगल’ कहकर इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं।

गूगल ने इस फीचर के काम करने को लेकर कहा है कि गूगल असिस्टेट का ऐम्बिएंट मोड फीचर नया विजुअल ओवरव्यू प्रदान करेगा जिससे नोटिफिकेशंस और रिमाइंडर्स देखने और भी आसान हो जाएंगे। इस फीचर के जरिए आप लॉकस्क्रीन पर प्लेलिस्ट चालू कर सकते हैं। इसके जरिए स्मार्ट होम डिवाइसिस को कंट्रोल किया जा सकता है। स्मार्टफोन पर अपना काम पूरा करने के बाद आप फोन की स्क्रीन को एक पर्सनल डिजिटल फोटो फ्रेम में बदल सकते हैं। जो आपके Google Photos अकाउंट से लिंक्ड होगा।

कंपनी ने हाल में लॉन्च किए गए Pixel 4 और Pixel 4XL स्मार्टफोन में ‘नया’ Google Assistant पेश करके पहले ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि यह फीचर जल्द ही अन्य एंड्रॉयड डिवाइसिस पर भी उपयोग करने को मिलेगा।