Google Rolls Out Android 14 on Pixel Phones: गूगल ने अपना लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 रोल आउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल ऐंड्रॉयड 14 को गूगल पिक्सल फोन्स (Google Pixel Phones) में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल नए ऐंड्रॉयड ओएस को पिक्सल 4ए से लेकर बाकी सभी पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) तक में रोल आउट किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे ऐंड्रॉयड मैन्युफैक्चरर के डिवाइसेज के लिए भी ऐंड्रॉयड 14 सपोर्ट उपलब्ध होगा।

नए ऐंड्रॉयड 14 में सिक्यॉरिटी एन्हेंस (बढ़ाने) पर खास ध्यान दिया गया है। इसके लिए यूजर्स को पासकी (Passkey) फंक्शनालिटी का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है।

नए ओएस में ज्यादा बेहतर पासकी सपोर्ट है जिसके जरिए यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन में भी पासवर्ड याद करके टाइप करने की जगह सीधे अपने फिंगरप्रिंट से लॉगइन कर सकेंगे। Passkeys निश्चित तौर पासवर्ड से ज्यादा सिक्यॉर है क्योंकि पासवर्ड को हैक और ब्रीच किए जाने का खतरा ज्यादा रहता है।

इन डिवाइसेज में रोल आउट हुआ ऐंड्रॉयड 14

  • -पिक्सल 4ए (Pixel 4a)
    -पिक्सल 5 और पिक्सल 5ए (Pixel 5, Pixel 5a)
    -पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो और पिक्सल 6ए (Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 6a)
    -पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो और पिक्सल 7ए (Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a)
    -पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8, Pixel 8 Pro)
    -पिक्सल फोल्ड (Pixel Fold)
    -पिक्सल टैबलेट (Pixel Tablet)
  • गौर करने वाली बात है कि लेटेस्ट पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को ऐंड्रॉयड 14 के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन अगर आपके पास दूसरी कंपनियों का ऐंड्रॉयड फोन है और इसे 2021 के बाद लॉन्च किया गया है तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि ऐंड्रॉयड 14 अपडेट जल्द आपको मिल जाएगा। बता दें कि अब अधितर कंपनियां अपने हैंडसेट में हर साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट को एक्सटेंड कर रही हैं।

लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन

  • ऐंड्रॉयड 14 का एक और सबसे खास फीचर है लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन। यूजर्स अब अलग-अलग क्लॉक स्टाइल्स (Clock Styles)और फॉरमैट के बीच स्विच कर सकते हैं ताकि डिवाइस में ज्यादा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिल सके। गूगल ने नए AI-पावर्ड वॉलपेपर जेनरेटर भी पेश किए हैं। हालांकि, यह फीचर अभी सिर्फ Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध होगा।
  • इसके अलावा ऐंड्रॉयड 14 के साथ कई सारे नए कैमरा फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे। अब बेहतर कैमरा एक्सटेंशन सपोर्ट और 10-बिट HDR इमेज डिस्प्ले की जा सकती हैं। इसके अलावा Android के Health Connect ऐप के फीचर्स को भी यूजर्स अपनी डिवाइस में यूज कर सकते हैं।