Google की सोशल नेटवर्किंग साइट Google Plus कल (2 अप्रैल) बंद हो जाएगी। अगर आपने अपना डेटा इक्ट्ठा करने के लिए यहां कीमती समय लगाया था तो अपना डेटा 2 अप्रैल तक डाउनलोड कर लें। दिग्गज सर्च इंजन ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी है। दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट्स फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह गूगल प्लस पॉप्युलर नहीं हो पाया। यही कारण है कि गूगल ने इसे बंद करने का फैसला किया है।
Google Plus से ऐसे डाउनलोड करने अपना डेटा: सबसे पहले Download your Google+ data के पेज पर जाएं। वहां अपना अकाउंट लॉगिन करें। लॉगिन करते ही गूगल प्लस पर मौजूद पूरा डेटा प्री सिलेक्टिड होगा। अब यहां नेक्सट पर क्लिक करना है। अब यहां आपको सिलेक्ट करना है कि आप अपना डेटा कहां लेना चाहते हैं जैसे email Google Drive, Dropbox, OneDrive या Box account। इसके बाद आपको फाइल का टाइप सिलेक्ट करना होगा। यहां से डेटा zip और tgz फॉरमेट में ले सकते हैं। इसके बाद आर्काइव का फाइल साइट सिलेक्ट करना है जैसे 2GB/4GB/10GB/50GB। इसके बाद क्रिएट आर्काइव पर क्लिक करना है।
Google Plus से ऐसे डाउनलोड करे सिलेक्टिड डेटा: सबसे पहले Download your Google+ data के पेज पर जाएं। वहां अपना अकाउंट लॉगिन करें। इसके बाद यहां आएगा कि आप किस टाइप का कॉन्टेंट डाउनलोड करना चाहते हैं जैसे कि गूगल प्लस स्ट्रीम, अब डाउन एरो पर क्लिक करें। अब सिलेक्ट स्पेशिफिक डेटा पर क्लिक करें और डेटा सिलेक्ट करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। अब नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको सिलेक्ट करना है कि आप अपना डेटा कहां लेना चाहते हैं जैसे email Google Drive, Dropbox, OneDrive या Box account। इसके बाद आपको फाइल का टाइप सिलेक्ट करना होगा। यहां से डेटा zip और tgz फॉरमेट में ले सकते हैं। इसके बाद आर्काइव का फाइल साइट सिलेक्ट करना है जैसे 2GB/4GB/10GB/50GB। इसके बाद क्रिएट आर्काइव पर क्लिक करना है।