Google to Delete inActive Accounts: Google ने इनएक्टिव पड़े अकाउंट को डिलीट करने का प्लान बना लिया है। मंगलवार (16 मई 2023) को Alphabet Inc. के मालिकाना हक वाले गूगल ने दिसंबर 2023 से इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट करने की जानकारी दी।

सर्च दिग्गज ने बताया कि जो अकाउंट दो साल से इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं यानी इनएक्टिवहैं उन्हें कंपनी सिक्यॉरिटी थ्रेट और हैक को ध्यान में रखते हुए हमेशा के लिए डिलीट करेगी।

कंपनी ने कहा कि अगर किसी गूगल अकाउंट में कम से कम दो साल से साइनइन नहीं किया गया है और इन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है तो अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है। Google Workspace यानी Gamil, Docs, Drive, Meet और Calender के अलावा YouTube और Google Photos से भी कॉन्टेन्ट को डिलीट कर दिया जाएगा।

पर्सनल Google Account के लिए पॉलिसी में बदलाव

बता दें कि गूगल की पॉलिसी में यह बदलाव पर्सनल Google Account (गूगल अकाउंट) के लिए किया गया है। ऑर्गनाइज़ेशन जैसे स्कूल या कंपनियों पर इससे फर्क नहीं पड़ेगा।

याद दिला दें कि 2020 में गूगल ने कहा था कि इनएक्टिव अकाउंट से कॉन्टेन्ट को रिमूव किया जाएगा। लेकिन अकाउंट डिलीट नहीं होगा।

अब कंपनी का कहना है कि मंगलवार (15 मई 2023) से गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले इनएक्टिव अकाउंट के ईमेल एड्रेस पर मल्टीपल नोटिफिकेशन और रिकवरी मेल भेजेगा।

बता दें कि अभी हाल ही में एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर (Twitter) उन अकाउंट को डिलीट करेगा जो कई सालों से इनएक्टिव हैं। इन अकाउंट को कंपनी आर्काइव कर देगी।