Google Pixel Watch 4: टेक और फिटनेस के शौकीनों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। Google ने आधिकारिक तौर पर मोस्ट-अवेटेड गूगल पिक्सल वॉच 4 भारत में उपलब्ध करा दी है। दुनिया की सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच में से एक गूगल पिक्सल वॉच 4 गूगल के Pixel Ecosystem का हिस्सा है। वॉच 4 में शानदार डिजाइन, परफॉर्मेंस, कई सारे इंटेलिजेंट हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं।

Google Pixel Watch 4 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। पिक्सल वॉच 4 को 39,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच नो-कॉस्ट EMI, 6 महीने के फ्री Fitbit Premium सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स के साथ आती है।

Google Maps के नए फीचर्स लाइफ को बनाएंगे आसान, लाइव ट्रैफिक अलर्ट, हैंड्स-फ्री नेविगेशन से लेकर मिलेगी मेट्रो टिकट मैनेजमेंट की सुविधा

Pixel Watch 4 में एक नई डिजाइन मिलती है जो काफी आकर्षत है। इस डिवाइस में 41mm और 45mm के दो डायल साइज़ मिलते हैं। गूगल की यह लेटेस्ट वॉच सॉफिस्टिकेटेड और चिक कलर ऑप्शन्स में मिलती है ताकि यूजर्स अपने पर्सनल स्टाइल के साथ इसे मैच कर सकें।

Pixel Watch 4 में स्नैपड्रैगन W5 Gen 2 चिपसेट और Arm Cortex-M55 कोप्रोसेसर मिलते हैं। वॉच में नई Actua 360 AMOLED डिस्प्ले है जो 3000 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए एज-टू-एज कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जिससे डिस्प्ले स्क्रैच रेजिस्टेंट रहती है। आउटडेर में सनलाइट में भी वॉच बढ़िया तरीके से काम करती है।

कंपनी का कहना है कि पिक्सल वॉच 4 में की बैटरी सिंगल चार्ज में डेढ़ दिन तक आसानी से चल जाती है। वॉच में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और कुछ ही मिनटों में कई घंटों तक चलने का दावा है। डिवाइस में IP68 रेटिंग है यानी पिक्सल वॉच 4 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।

Pixel Watch 4 को Fitbit Premium के साथ इंटिग्रेट रहती है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ECG, SpO2, स्लीप ऐनालिसिस और स्ट्रेस मैनेजमेंट इनसाइट्स मिलते हैं। AI-पावर्ड वेलनेस ट्रैकिंग, पर्सनलाइज्ड वर्कआउट रिकमंडेशन भी यह वॉच ऑफर करती है। पिक्सल वॉच 4 में Gemini AI Assistant भी है जिसके जरिए यूजर्स सिंपल वॉइस कमांड के जरिए अपने टास्क मैनेज कर सकते हैं। रिमाइंडर सेट करना, मेसैज का जवाब देने से लेकर कनेक्टेड डिवाइसेज कंट्रोल करने जैसे काम Gemini के साथ आसानी से हो जाएंगे। यह वॉच सैटेलाइट कम्युनिकेशन भी सपोर्ट करती है।