Google Pixel Upgrade Program: गूगल ने भारत में एक अनोखा पिक्सल अपग्रेड प्रोग्राम (Pixel upgrade program) लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम की मदद से ग्राहक हर साल अपने स्मार्टफोन्स अपग्रेड कर सकते हैं। यह प्रोग्राम भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल का कहना है कि नया फाइनेंसिंग और अपग्रेड प्रोग्राम “Pixel को हर किसी तक ज्यादा सुलभ बनाने के लिए तैयार किया गया है, साथ ही ग्राहकों को अपने अगले Pixel में अपग्रेड करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका ऑफर करती है।”

Pixel Upgrade Program के तहत, इच्छुक ग्राहक 24 महीने के नो-कॉस्ट EMI प्लान पर चुनिंदा पिक्सल स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। ईएमआई 3,333 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। 9 महीने की पेमेंट पूरी करने के बाद ग्राहकों के पास एक नया पिक्सल फोन अपग्रेड करने का विकल्प होगा।

MacBook Air M4 हुआ बेहद सस्ता! ₹20,000 की बचत करने का शानदार मौका, देखें कहां मिल रहा धमाकेदार ऑफर

Google Pixel Upgrade Program में एनरोल कैसे करें

गूगल का कहना है कि पिक्सल अपग्रेड प्रोग्राम एक 4-स्टेप वाली प्रक्रिया है। सबसे पहले ग्राहकों को सिलेक्ट करना होगा कि वे कौन सी Pixel 10 Series डिवाइस खरीदना चाहते हैं। इसके बाद उन्हें 24 महीने के नो-कॉस्ट EMI प्लान के साथ अपने पास बने पार्टनर स्टोर से जाकर फोन खरीदना होगा। और फिर फोन खरीदने के एक महीने के भीतर उन्हें Cashify की वेबसाइट पर Google Pixel Upgrade Program में एनरोल करना होगा।

‘भविष्य में खत्म हो जाएगी गरीबी, पैसे बचाने की नहीं पड़ेगी जरूरत’…एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी

9 EMI चुकाने औ 15वीं EMI अभी पूरी होने से पहले ग्राहकों को नए Pixel फोन पर अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा। उस समय Cashify ग्राहक के बैंक खाते में उनकी ओरिजिनल EMI लोन की बची राशि के बराबर रकम क्रेडिट करेगा और बिना किसी प्री-क्लोज़र फी के पुराने लोन को बंद कर देगा। इसके बाद ग्राहक को नए डिवाइस के लिए 24 महीने की नई नो-कॉस्ट EMI प्लान में शामिल कर लिया जाएगा।

एक्सचेंज बोनस

यदि आप इस प्रोग्राम में एनरोल करते हैं तो Google के अनुसार ग्राहक 7,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के भी पात्र होंगे। इसके साथ एक सुनिश्चित बायबैक गारंटी भी मिलती है जो Google के मुताबिक तब तक मान्य रहेगी जब तक Pixel फ़ोन चालू रहता है और बेसिक फ़ंक्शनल काम कर सकता है। सीमित समय के लिए उपलब्ध Pixel Upgrade Program को Bajaj Finance, Cashify और HDFC Bank के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। और यह 30 जून 2026 तक चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा।