Google Pixel Fold स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। 10 मई को आयोजित होने वाले Google I/O 2023 डिवेलपर्स कॉन्फ्रेन्स में नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी जानकारी शेयर की जा सकती है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, गूगल अपनी डिवेलपर कॉन्फ्रेन्स में Pixel 7a, Pixel 8, Pixel 8 Pro और बहु-प्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold प्रदर्शित करेगी।

Roland Quandt के ब्लॉग WinFuture के मुताबिक, गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold को गूगल I/O 2023 में प्रदर्शित किया जा सकता है। जबकि डिवाइस की बिक्री जून 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। ऐसी खबरें हैं कि पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन 256 जीबी के सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। और इसकी कीमत 1,700 डॉलर (करीब 1,40,000 रुपये) हो सकती है। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 (Samsung Galaxy Z Fold 4) से थोड़ा ज्यादा महंगा होगा।

Pixel Fold Features

रिपोर्ट से पता चला है कि पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर दिया जाएगा। हैंडसेट में 7.57 इंच प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन, 5.79 इंच कवर डिस्प्ले हो सकती है। स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Pixel Fold स्मार्टफोन को Carbon और Porcelain- दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा रोलैंड ने पिक्सल 7ए स्मार्टफोन के बारे में भी कुछ जानकारी शेयर की है। गूगल के इस किफायती स्मार्टफोन में Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा।

Pixel 7a स्मार्टफोन को भी 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिक्सल 7ए को कंपनी आर्कटिक ब्लू, कार्बन, कॉटन और जेड कलर में लॉन्च किया जा सकता है। पिक्सल फोल्ड की तरह ही पिक्सल 7ए स्मार्टफोन को भी जून के दूसरे हफ्ते में बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। फोन में चुनिंदा मार्केट में 500 यूरो (करीब 44,300 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।