Google Pixel Fold Launched: गूगल ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पिक्सल फोल्ड से Google I/O 2023 इवेंट में पर्दा उठा दिया। बता दें कि Google Pixel Fold स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से लगातार रिपोर्ट्स और लीक में जानकारी सामने आ रही थी। गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को कंपनी के Tensor G2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। गूगल पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज और 4821mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें पिक्सल फोल्ड की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Google Pixel Fold price

पिक्सल फोल्ड के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,47,500 रुपये) रखी गयी है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,919 डॉलर (करीब 1,57,300 रुपये) है। फोन को ऑब्सिडियन और पोर्सेलिन कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ग्राहकों को पिक्सल फोल्ड खरीदने पर Pixel Watch फ्री ऑफर कर रही है।

गूगल पिक्सल फोल्ड अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और अगले महीने तक इसकी बिक्री शुरू करने की उम्मीद है। फोल्डेबल फोन को दुनियाभर के सिर्फ चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

गूगल ने Google I/O 2023 इवेंट में पिक्सल 7ए स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। फोन को भारत में 39,999 रुपये की लॉन्च कीमत पर पेश किया गया है। हैंडसेट की बिक्री 11 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Google Pixel Fold specifications

गूगल पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। Pixel Fold स्मार्टफोन में 7.6 इंच इनर डिस्प्ले (1,840 x 2,208 पिक्सल) दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 6:5 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 380ppi और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 5.8 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,092 पिक्सल) OLED आउटर डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 17.4:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। एक्सटर्नल डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस (Corning Gorilla Glass victus) प्रोटेक्शन के साथ आती है। जबकि इनर डिस्प्ले एक प्लास्टिक कोटिंग के साथ आती है। फोन में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Tital M2 सिक्यॉरिटी चिप और 12 जीबी रैम दी गई है। गूगल ने अपने फोल्डेबल फोन में 5 साल के लिए अपडेट देने का वादा किया है।

कैमरे की बात करें तो Pixel Fold स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट, CLAF और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड-ऐंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा 10.8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा भी है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। फोन में 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x Super Res Zoom के साथ 10.8 मेगापिक्सल ड्यूल PD टेलिफोटो लेंस भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल पिक्सल फोल्ड में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 9.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आउटर डिस्प्ले पर फिक्स्ड फोकस है। इसके अलावा हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का इनर सेल्फी कैमरा भी है। गूगल ने फोन में Magic Eraser फीचर दिया है। इसके अलावा फोन में Photo Unblur फंक्शन और Night Sight जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Pixel Fold स्मार्टफोन को 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस, गूगल कास्ट, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर दिए गए हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। हैंडसेट में तीन माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन Google One VPN एक्सेस के साथ आता है।

गूगल पिक्सल फोल्ड को पावर देने के लिए 4821mAh की बैटरी दी गई है जो 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोल्डेबल फोन से सिंगल चार्ज में 24 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक टाइम और 72 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन फोल्ड होने पर 139.7×79.5×12.1mm और अनफोल्ड होने पर 139.7×158.7×5.8mm रहता है। फोन का वज़न 283 ग्राम है।