Google Pixel 9 Pro Fold sale: गूगल ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold की बिक्री शुरू कर दी है। आज (4 सितंबर 2024) से भारत में गूगल के इस सबसे महंगे पिक्सल फोन को खरीदा जा सकता है। बता दें कि देश में Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की बिक्री पहले ही शुरू हो गई है।

Google Pixel 9 Pro Fold price

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,72,999 रुपये है। फोन ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में आा है और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री क्रोमा और रिलायंस रिटेल स्टोर से भी खरीदे जा सकते हैं।

iPhone 16 Series में मिल सकते हैं ढेरों नए धमाकेदार फीचर्स, जानें क्या है Apple की प्लानिंग, चेक करें अब तक आई सारी डिटेल्स

Google Pixel 9 Pro Fold Full Specifications

जैसा कि हमने बताया कि पिक्सल 9 प्रो फोल्ड देश में गूगल का पहला फोल्डेबल फोन है। इस हैंडसेट में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। यह फोन स्मूथ मैट फिनिश के साथ आता है और इसमें IPX8 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। डिवाइस का वजन 257 ग्राम है।

iPhone 11 से iPhone 16 तक, 6 सालों में ऐप्पल ने कुछ यूं बदल दिए अपने आईफोन्स, देखें लुक, डिजाइन व फीचर्स की हर डिटेल

पिक्सल 9 प्रो में 8 इंच LTPO OLED “Super Actua” फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच 120 हर्ट्ज़ OLED “Actua” कवर डिस्प्ले है। इस फोल्डेबल फोन में Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16GB रैम मिलती है। जबकि पावर देने के लिए 4650mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल वाइड, 10.5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 10.8 मेगापिक्सल 5x टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। डिवाइस में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Pixel 9 Pro ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और सात साल तक इसमें OS अपडेट मिलेंगे।