Google Pixel 8 Series: गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब आखिरकार टेक दिग्गज गूगल ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Pixel 8 Series के नए स्मार्टफोन 4 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी न्यू यॉर्क में एक फिजिकल इवेंट में नए पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल ने भी हाल ही में आईफोन 15 इवेंट (iPhone 15 Event) को 12 सितंबर को आयोजित करने की जानकारी दी है।
Google ने मीडिया समेत सभी लोगों को इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिए हैं। भारतीय समयानुसार गूगल का इवेंट शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
Pixel 8 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स
पिक्सल 8 सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस Pixel 8 Pro के बारे में पहले ही जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। फोन की डिजाइन और कैमरा लेआउट का भी खुलासा हो गया है। डिवाइस में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले, Tensor G3 प्रोसेसर, 5100mAh बैटरी और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
Pixel 8 Pro के अलावा गूगल इवेंट में नए पिक्सल 8 और पिक्सल वॉच 2 भी लॉन्च कर सकती है। Pixel Watch 2 में लेटेस्ट ‘W5’जेनरेशन का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट हो सकता है। इसके अलावा इस वॉच में बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा उम्मीद है कि गूगल अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट जैसे Pixel Buds A-Series और Pixel Buds Pro भी इस इवेंट में लॉन्च करेगी। हालांकि, इस इवेंट में कंपनी द्वारा Pixel Fold और Pixel Tablet लॉन्च नहीं किए जाएंगे। इनविटेशन में कंपनी ने अपने Nest और Fitbit ब्रैंड का भी जिक्र नहीं कया है। लेकिन इन प्रोडक्ट्स से भी इवेंट में पर्दा उठाया जा सकता है।
गूगल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इवेंट का एक विज्ञापन पोस्ट किया है। इस एड में Pixel और iphone को एक साथ ‘Spa Day’ का मजा लेते हुए दिखाया गया है।
बता दें कि गूगल पिक्सल 8 सीरीज के इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।