Google Pixel 8 Series Launching Live Updates: गूगल ने अपने नेक्स्ट-जेन पिक्सल सीरीज स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिए। Pixel 8 Series को आज (4 अक्टूबर 2023) शाम 7.30 बजे आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। Pixel 8 और Pixel 8 Pro को गूगल के Tensor G3 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों फोन की बिक्री भारत में 12 अक्टूबर से शुरू होगी।
इसके अलावा इवेंट में Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro से भी पर्दा उठाया गया। यह स्मार्टवॉच Wear OS 4 के साथ आती है। पिक्सल वॉच 2 को भारत में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच भी फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
गूगल पिक्सल सीरीज की लाइव अपडेट पढ़ें यहां
पिक्सल 8 की कीमत 699 डॉलर से शुरू होती है। जबकि पिक्सल 8 प्रो का शुरुआती दाम 999 डॉलर है। पिक्सल 8 को प्री-बुक करने पर Pixel Buds Pro जबकि पिक्सल 8 प्रो को प्री-बुक करने पर Pixel Watch 2 फ्री मिलेंगे।
पिक्सल 8 प्रो में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलिफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है।
Pixel 8 Series में Best Take फीचर दिया गया है। जिसके साथ यूजर्स पर्फेक्ट ग्रुप फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस फीचर के साथ किसी फोटो को बाद में एडिट करने के साथ बेहतर किया जा सकता है।
पिक्सल 8 सीरीज में नया Call Assist फीचर दिया गया है।
पिक्सल 8 सीरीज में पिक्सल 7 सीरीज की तुलना में अपग्रेडेड कैमरा दिया गया है। गूगल का कहना है कि कम रोशनी में भी नए पिक्सल फोन्स से बढ़िया क्वॉलिटी की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं।
इन फोन में Audio Magic Eraser फीचर है। इससे वीडियो में सुनाई देने वाली अलग-अलग आवाजों को इरेज किया जा सकेगा।
गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड मिलेंगे। इन फोन को नए Tensor G3 चिप के साथ लॉन्च किया गया है। अपग्रेडेड डिजाइन की बात करें तो फोन में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए राउंडेड किनारे दिए गए हैं।
Pixel 8 Series को किया जा रहा है लॉन्च
पिक्सल 8 स्मार्टफोन ग्लास फिनिश के साथ आता है। फोन को एक नए बे ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

पिक्सल वॉच 2 को 349 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
गूगल ने पिक्सल वॉच 2 के लुक और हार्डवेयर दोनों में बड़े बदलाव किए हैं। डिजाइन और मटीरियल को भी अपग्रेड किया गया है। स्मार्टवॉच को बनाने में रीसाइकल्ड ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है।
पिक्सल वॉच 2 में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जो पिक्सल वॉच की तुलना में ज्यादा सटीक रिजल्ट देता है।
वॉच में नए कोचिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नया स्किन टेम्परेचर फीचर मिलता है।

Made By Google इवेंट शुरू, लॉन्च होंगे पिक्सल 8 सीरीज के नए स्मार्टफोन

मेड बाय गूगल इवेंट को दो प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
-Made by Google के YouTube चैनल पर
-Google की वेबसाइट
गूगल पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में एक नया फीचर- टेम्परेचर सेंसर मिलने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में एक वीडियो लीक हुआ था जिसमें फोन का 360-डिग्री व्यू दिखा था। इस वीडियो में हैंडसेट के बैक पैनल पर सेंसर स्पॉट किया गया था।
पिक्सल 8 सीरीज की तुलना आईफोन से की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 8 Series पहले ऐंड्रॉयड फोन हो सकते हैं जिन्हें 7 साल के लिए ऑफिशियली सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। गूगल के इन फोन में 4/5 साल के लिए ऐंड्रॉयड OS अपडेट और 7 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट दिए जा सकते हैं। बता दें कि ऐप्पल आईफोन में फिलहाल अपडेट रिलीज करने का यही पैटर्न है।
Made By Google इवेंट में आज टेक दिग्गज Android 14 को ऑफिशियली लॉन्च कर सकता है। Pixel Series में सबसे पहले नए ऑपरेटिंग सिस्टम को दिए जाने की उम्मीद है। Samsung, Oppo, OnePlus, Vivo, Xiaomi और iQOO भी ऐंड्रॉयड 14 OS बेस्ड नेक्स्ट-जेन स्किन पर काम कर रहे हैं।
Pixel Watch को अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है। लेकन अब Google ने पुष्टि कर दी है कि पिक्सल वॉच 2 को भारत में Pixel 8 Series के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह वॉच जल्द ही फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। लीक के मुताबिक, पिक्सल वॉच 2 में क्वालकॉम का Snapdragon W5 Gen 1 चिप दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन पहले ऐसे डिवाइस हो सकते हैं जिनमें ऑफिशियली 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकते हैं। इनमें 4/5 साल तक बड़े ऐंड्रॉयड OS जबकि 7 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि फिलहाल Apple iPhones में इसी पैटर्न पर OS Update रिलीज किए जाते हैं। फिलहाल गूगल के Pixel 7 फोन्स में तीन बड़े OS अपडेट और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट ऑफर किए जाते हैं।
गूगल के Made By Google लॉन्च इवेंट में पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। इन दोनों फोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन के अलावा इवेंट में Pixel Watch 2 और नेक्स्ट-जेनरेशन Pixel Buds Pro का भी ऐलान किया जा सकता है।