Google Pixel Series टेक दिग्गज गूगल की फ्लैगशिप सीरीज है। हाल ही में Google ने अपनी नई Pixel 8 Series में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Pixel 8 और Pixel 8 Pro कंपनी के नए फोन हैं। स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो नए पिक्सल 8 प्रो में पिछले Pixel 7 Pro की तुलना में बड़े अपग्रेड नहीं किए गए हैं। लेकिन इनकी कीमत में करीब 40 हजार रुपये का फर्क है। आपको बताते हैं आखिर लेटेस्ट पिक्सल 8 प्रो में पिक्सल 7 प्रो की तुलना में क्या-कुछ अलग है? आइये करते हैं इन दोनों पिक्सल फोन (Pixel Phones) की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स की तुलना और जानते हैं किसे खरीदना है फायदे का सौदा…

Google Pixel 8 Pro vs Pixel 7 Pro डिजाइन और डिस्प्ले

पिक्सल 8 प्रो में कंपनी ने पिक्सल 7 प्रो वाला पिल-शेप्ड कैमरा बंप नहीं दिया है। नए पिक्सल फोन में स्लीक ओवल-शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है जिसमें टेलिफोटो, वाइड और अल्ट्रावाइड कैमरे मिलते हैं। Pixel 8 Pro स्मार्टफोन पिक्सल 7 प्रो की तुलना में थोड़ा छोटा भी है और इसका श्रेय इसके पतले और ज्यादा यूनिफॉर्म बेज़ल्स को जाता है।

दोनों फोन में स्क्रीन का साइज़ एक है लेकिन इनके रेजॉलूशन में थोड़ा फर्क है। पिक्सल 8 प्रो (1440 x 3120 पिक्सल) और पिक्सल 7 प्रो (1344 x 2992 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करते हैं। लेकिन पिक्सल 8 प्रो में पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स तक मिलती है। जबकि पिक्सल 7 प्रो में 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर की जा रही थी।

Google Pixel 8 Pro vs Pixel 7 Pro कैमरा

पिक्सल 8 प्रो और पिक्सल 7 प्रो में एकसमान वाइड कैमरे दिए गए हैं। लेकिन Pixel 8 Pro में लोअर अपर्चर है जिसका मतलब है कि रात में बेहतर क्वॉलिटी की तस्वीरें कैद होती हैं। फोन में अल्ट्रावाइड कैमरे को अपग्रेड किया गया है और अब हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल सेंसर व लोअप अपर्चर मिलता है।

लेकिन सेल्फी कैमरे की बात करें तो पिक्सल 8 में 10.5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। जबकि पिक्सल 7 प्रो में 10.8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। यानी पिक्सल 8 प्रो में कैमरा क्वॉलिटी में थोड़ी बेहतर क्वॉलिटी की उम्मीद की जा सकती है खासतौर पर अल्ट्रावाइड लेंस में।

Google Pixel 8 Pro vs Pixel 7 Pro परफॉर्मेंस

पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन को Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। यह चिपसेट को कई सारे AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है और यही वजह है कि पिक्सल 8 प्रो की परफॉर्मेंस शानदार रहती है। गूगल का दावा है कि Pixel 8 Pro में पिछली जेनरेशन वाले पिक्सल फोन्स की तुलना में 10 गुना ज्यादा कॉम्प्लेक्स कैलकुलेशन हैंडल की जा सकती हैं।

जबकि पिक्सल 7 प्रो में पुराना Tensor G2 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट भी दमदार है लेकिन ज़ाहिर सी बात है कि पिक्सल 8 प्रो जैसी परफॉर्मेंस ऑफर नहीं करता। इसमें मशीन-लर्निंग क्षमता नहीं है यानी गूगल के सिग्नेचर फीचर्स जैसे रियल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी।

बैटरी लाइफ कीबात करें तो इन दोनों फोन के बीच ज्यादा फर्क नहीं है। पिक्सल 7 प्रो में 5000mAh बैटरी दी गई है जबकि पिक्सल 8 प्रो में थोड़ी सी बड़ी 5050mAh बैटरी मिलती है।

Google Pixel 8 Pro vs Pixel 7 Pro सॉफ्टवेयर

पिक्सल 8 प्रो में पिक्सल 7 प्रो की तुलना में कई बड़े फायदे मिलेंगे। नया पिक्सल 8 प्रो बिल्ट-इन जेनरेटिव AI मॉडल्स के साथ आता है। ये फाउंडेशन मॉडल हैं जो डिवाइस पर चलते हैं और क्लाउड कंप्यूटिंग पर निर्भर करते हं। इनमें Magic Eraser, Zoom Enhance और रिकॉर्डर समरीज आदि शामिल हैं। गूगल का कहना है कि पिक्सल 8 प्रो के साथ आप AI को आसाानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा Pixel 8 Pro में सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी एक बेहतर चॉइस है। यह फोन Android 14 के साथ आता है और इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। यानी सिक्यॉरिटी पैच और ऐंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट मिलेगा। अगर आप लंबे वक्त तक फोन इस्तेमाल करते हैं तो सॉफ्टवेयर अपडेट एक बड़ा सपोर्ट है। जबकि पिक्सल 7 प्रो में केवल तीन ऐंड्रॉयड अपडेट ही मिलेंगे।