Google Pixel 8 Pro Launch: गूगल पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में गूगल ने Pixel 8 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। गूगल पिक्सल 8 सीरीज के नए फोन पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को 4 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अब Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के ऑफिशियल 3D रेंडर्स को हाल ही में लॉन्च हुई Pixel Simulator वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में इन रेंडर्स को साइट से हटा लिया गया है। लेकिन इनसे आने वाले पिक्सल 8 प्रो की डिजाइन और कई कंपोनेंट की पुष्टि हो गई है।
Google Pixel 8 Pro: ऑफिशियल 3D रेंडर्स
Pixel 8 Pro के Pixel Simulator पेज को अब हटा दिया गया है। इससे खुलासा हुआ है कि हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Licorice, Porcelain और Sky कलर वेरियंट में मिलेगा। इससे पहले लीक तस्वीरों में पता चला था कि पिक्सल 8 प्रो में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी जिस पर बीच में एक पंच-होल दिया जाएगा। हैंडसेट के रियर पैनल पर उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल रहेगा। फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट, माइक्रोफोन, बॉडी टेम्परेचर सेंसर और माइक्रोफोन मिलेंगे।
पिक्सल 8 प्रो में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। फोन में प्राइमरी लेंस के साथ एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक टेलिफोटो कैमरा दिए जाने का खुलासा हुआ है। टेलिफोटो कैमरा 5x ज़ूम के साथ आएगा। फोन में नीचे की तरफ एक माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर दिए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में सबसे ऊपर एक माइक्रोफोन और स्पीकर मिलेगा। हैंडसेट में NFC कनेक्टिविटी और बांयी तरफ एक सिम कार्ड स्लॉट दिए जाएंगे।
Google Pixel 8 Pro स्पेसिफकेशन्स
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच OLED LTPO पैनल मिलेगा। डिस्प्ले Quad HD+ (1344 x 2992 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। फोन में 4950mAh की बैटरी मिलेगी जो 27W वायर्ड और 23W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगी। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को Tensor G3 के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में 11 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में रियर पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 प्राइमरी, 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद रहेगा।
लेटेस्ट रिपोर्ट में यह पता चला है कि पिक्सल 8 प्रो के बेस वेरियंट की कीमत यूरोप में €1,235.72 (करीब 1,10,000 रुपये) होगी।