Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। और साल की यह सबसे बड़ी फेस्टिव सेल 27 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इस सेल में Google Pixel Series स्मार्टफोन्स को सबसे बेस्ट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाता है। इस साल भी गूगल ने अपनी पिक्सल सीरीज के Pixel 8 फोन पर शानदार डील ऑफर की है जिसके तहत इस फोन को 31,999 रुपये की कीमत में लेने का मौका है। जी हां, पिक्सल 8 को ओरिजिनल प्राइस से आधे से भी कम कीमत पर बिग बिलियन डेज सेल में खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि पिक्सल 8 करीब एक साल पुराना फोन है और क्या इस पर 30000 रुपये से ज्यादा खर्च करना सही है?चलिए आपको बताते हैं गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन के फीचर्स और डील के बारे में…
Pixel 8 Specifications
एक साल से पुराना होने के बावजूद पिक्सल 8 उन यूजर्स के लिए बढ़िया च्वॉइस है जो कॉम्पैक्स फोन पसंद करते हैं और जिनकी प्राथमिकता लेटेस्ट ऐंड्रॉयड व फीचर्स हैं। Android 14 पर चलने वाला पिक्सल 8 उन फोन्स में शामल है जिन्हें अगले महीने सबसे पहले Android 15 अपडेट मिलेगा। इसके अलावा सबसे खास बात है कि गूगल के इस फोन में 8 साल तक बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने का वादा किया गया है जिसके साथ सेल में उपलब्ध सबसे अफॉर्डेबल लॉन्ग-टर्म ऐंड्रॉयड ऑप्शन बन जाता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो पिक्सल 8 को अपने ही अपग्रेड वेरियंट पिक्सल 9 से टक्कर मिलती है। हालांकि, इसमें दिया गया Tensor G3 चिपसेट नए पिक्सल 9 में दिए गए Tensor G4 से थोड़ा कम पावरफुल है। लेकिन परफॉर्मेंस में कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं है।
पिक्सल 8 में 6.2 इंच 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। पिक्सल 8 अपनी कैटेगिरी में आने वाले सबसे कॉम्पैक्ट फोन्स में से एक है और iPhone 16 से इसकी तुलना की जा सकती है। कई यूजर्स को बड़ी डिस्प्ले पसंद आती है और पिक्सल 8 उन लोगों के लिए है जिनकी जरूरत एक हल्के व पोर्टेबल फोन है जिसे आसानी से कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Google AI एक्सपीरियंस करने के लिए बेस्ट फोन
बात चाहें Gemini की हो या ऐंड्रॉयड में मिलने वाले दूसरे जेनरेटिव AI फीचर्स की, पिक्सल 8 इन एडवांस फीचर्स को एक्सप्लोर करने के लिए बढ़िया प्लेटफॉर्म है। पिक्सल 9 की कीमत अभी पिक्सल 8 की दोगुनी है और इस लिहाज से देखें तो Google के AI और ऐंड्रॉयड क्षमता के साथ आने वाला पिक्सल 8 किफायती दाम में सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
हालांकि, पिक्सल 8 में कुछ खामियां भी हैं। कुछ यूजर्स ने फोन में बैटरी लाइफ और कभी-कभी कनेक्टिविटी की समस्या की शिकायत की है। लेकिन इन कमियों को छोड़ दें तो पिक्सल 8 एक दमदार फोन है। और अगर आप और ज्यादा सस्ती डील की तलाश में हैं तो करीब 2 साल पुराने Pixel 7a को भी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में भी पिक्सल 8 जैसी डिजाइन और एक्सपीरयंस मिलता है।