Pixel 7a Features Leaked: Google ने पिछले साल (2022) में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6ए लॉन्च किया था। Google Pixel 6a स्मार्टफोन को अपने कैमरा और बैटरी लाइफ के लिए खूब तारीफें मिली थीं। अब सर्च दिग्गज अपनी Pixel Series में नया हैंडसेट Pixel 7a लॉन्च करने की तैयारी में है। पिक्सल 7ए स्मार्टफोन को अपग्रेड फीचर्स के साथ जल्द लॉनच् किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 मई को होने वाले Google I/O इववेंट में नए Pixel 7a स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा।

Google Pixel 7a leaked Specifications

लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में आने वाले पिक्सल 7ए स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देने का दावा किया गया है। 91Mobbiles की एक रिपोर्ट टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिक्सल 7ए में 6.1 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा।

फोन में गूगल का Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी।

फोटोग्राफी के लिए Pixel 7a में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर होगा। यह स्मार्टफोन 4400mAh की बैटरी के साथ आएगा। बैटरी से 72 घंटे तक का बैकअप टाइम मिलने का वादा है। फोन की बैटरी 20W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

पिक्सल 7ए स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। गूगल पिक्सल 7ए के फीचर्स देखें तो यह पावफुलप्रोसेसर, हाई स्टोरेज, शानदार कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने वाला बढ़िया मिड-रेंज फोन लगता है।

हाल ही में आई एक दूसरी रिपोर्ट में पता चला था कि गूगल पिक्ल 7ए को ब्लू, ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।