Pixel 7a Launched: Google ने आखिरकार अपनी Pixel 7 Series का नया किफायती स्मार्टफोन Pixel 7a लॉन्च कर दिया। पिक्सल 7ए को कंपनी ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में आयोजित गूगल की सालाना डिवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2023 में पेश किया गया। गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट Google Smartphone (गूगल स्मार्टफोन) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Google Pixel 7a Specifications
पिक्सल 7ए की डिजाइन की बात करें तो यह 2022 में आए पिक्सल 7 की तरह दिखता है। हालांकि, Pixel 7a में 6.1 इंच स्क्रीन दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Pixel 6a की तरह ही पिक्सल 7ए स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेटिंग के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है।
गूगल के लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंज कैमरा-सेंट्रिंक फोन में नया Tensor G2 चिप दिया गया है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी है। पिक्सल 7ए में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपग्रेडेड 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। गूगल का कहना है कि पिक्सल 7ए के प्राइमरी कैमरे में पिक्सल 6ए की तुलना में 72 प्रतिशत बड़ा सेंसर है जिससे रात में क्लिक होने वाली तस्वीरें बेहतर होती हैं। फोन में Titan M2 सिक्यॉरिटी चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड के डिफॉल्ट सिक्यॉरिटी मेजर के साथ प्रोटेक्शन की अतिरिक्त लेयर मिलती है।
Pixel 7a स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और ऐंड्रॉयड 14 बीटा पर अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में सिंगल फिजिकल नैनो सिम कार्ड स्लॉट मिलता है और ई-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6e और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4385mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Pixel 7a में 8x Super Res Zoom और डिवाइस से 30fps पर 4K रेजॉलूशन पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन में Magic Eraser और Photo Unblur जैसे Google Photos फीचर्स भी दिए गए हैं। ग्राहकों को तीन महीने के लिए YouTube Premium और Google One (100GB) का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।
गूगल का कहना है कि पिक्सल 7ए स्मार्टफोन एक ऑल-न्यू मिडफ्रेम आर्किटेक्चर के साथ आता है। और कंपनी का कहना है कि A-Series का यह अब तक का सबसे ड्यूरेबल फोन है। फोन में इस्तेमाल किया गया ऐल्युमिनियम 100 प्रतिशत रीसाइकल्ड कॉन्टेन्ट है।
Google Pixel 7a Price, offers
पिक्सल 7ए स्मार्टफोन को लॉन्च ऑफर के तहत भारत में 39,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। जबकि इसकी MRP 43,999 रुपये है। यह फोन 11 मई, गुरुवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
गूगल ने फोन के साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी पेश किए हैं। HDFC बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। पिक्सल डिवाइस के बदले नया पिक्सल 7ए लेने पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। पिक्सल 7ए खरीदने पर Fitbit Inspire 2 को 3,999 रुपये में जबकि Pixel Buds A-Series को 3,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी 1 साल के लिए फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन ऑफर भी है। यूजर्स तीन महीने के लिए YouTube Premium और Google One का फ्री ट्रायल ले सकते हैं।