Diwali देश के सबसे बड़े और जरूरी त्यौहारों में से एक है। यह एक ऐसा मौका है जब आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ खूब सारी तस्वीरें भी लेते हैं ताकि आप अपने यादगार लम्हों को सहेज सकें। अगर आप अपने पुराने फोन को बदलकर बढ़िया कैमरे वाला फ्लैगशिप फोन चाहते हैं तो बाजार में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप इस दिवाली ऐसा कैमरा फोन चाहते हैं जो फ्लैगशिप फीचर के साथ आए और दमदार कैमरा परफॉर्मेंस भी दे तो Apple, Google, Vivo, Xiaomi के फोन के बारे में सोचा जा सकता है।

Pixel 7 Pro

गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन को बेहतर प्रोसेसर व अपग्रेड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में गूगल का इन-हाउस Tensor G2 चिपसेट दिया गया है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है।

पिक्सल 7 प्रो 30x तक SuperRes Zoom ऑफर करने वाला पहला पिक्सल फोन है। फोन में दिया गया पोर्ट्रेट मोड भी पहले से बेहतर हुआ है। अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ आप किसी सब्जेक्ट पर फोकस करके मैक्रो शॉट ले सकते हैं।

पिक्सल 7 प्रो में दिया गया नाइट मोट, पिक्सल 6 प्रो की तुलना में 2 से 3 सेकंड ज्यादा फास्ट है। वीडियो की बात करें तो फोन में नया Cinamatic Blur मोड मिलता है जो ऐप्पल के सिनेमैटिक मोड जैसा ही है। पिक्सल 7 प्रो की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है।

iPhone 14 Pro/Pro Max

ऐप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स बाजार में मौजूद निश्चित तौर पर सबसे बेहतरीन फोन में से एक है। ऐप्पल के इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट ए16 बायोनिक चिपसेट दिया है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है।

लेटेस्ट आईफोन से दिन की और रात की रोशनी में अच्छी क्वॉलिटी की तस्वीरें ली जा सकती हैं और इसकी वजह है ऐप्पल के फोन में दिया गया ‘Photonic Engine’ फीचर। अगर आप आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ऑटो मोड टर्न ऑन करते हैं तो कैमरा ऑटोमैटिकली पिक्सल बाइनिंग और हाई रेजॉलूशन फोटोज के बीच सिलेक्शन करेगा। आप कभी भी ProRAW मोड इनेबल कर सकते हैं और कैमरो को 48 मेगापिक्सल पर फोटो कैप्चर करने के लिए परमिशन दे सकते हैं।

ऐप्पल ने नई आईफोन सीरीज में नया Action Mode भी दिया है जो वीडियो इमेज स्टेबिलाइज़ेशन ऑफर करता है और सिनेमैटिक मोड बेहतर करता है। आईफोन 14 प्रो मैक्स से 4K पर ProRes में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होती है।

Samsung S22 Ultra

सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच 120 हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है जो 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 10 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस, 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो एस22 सीरीज Advanced Auto Framing के साथ आती है, इस फीचर के जरिए 10 फेस तक को यह ऑटो डिटेक्ट करता है और शॉट के मुताबिक, फोकस को एडस्ट कर लेता है। सैमसंग ने एक नया Nightography मोड भी दिया है जिससे यूजर्स कम रोशनी या अंधेरे में बढ़िया तस्वीरें ले सकते हैं।

सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में पोर्ट्रेट मोड को भी बेहतर किया है। फोन में Adaptive Pixel फीचर भी दिया गया है जो यूजर द्वारा फोटो लेते वक्त एक की जगह दो फोटो लेता है और बाद में इसे सिंगल इमेज के तौर पर कंबाइन कर देता है।

गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा एक शानदार फोन है। अगर इस दिवाली आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग का यह फोन बेस्ट है। फोन की कीमत 1,18,999 रुपये है।

Vivo X80 Pro

वीवो एक्स80 प्रो एक जबरदस्त फ्लैगशिप कैमरा फोन है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ क्वाड कैमरा सेटअप सपोर्ट मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा और और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे दिए गए हैं।

वीवो के इस प्रीमियम फोन में नया V1+ इमेज प्रोसेसिंग चिपसेट दिया गया है जो गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फोन से 8K तक वीडियो शूट किए जा सकते हैं और 4K में शूट करने पर वीडियो क्वॉलिटी शानदार रहती है।

वीवो एक्स80 प्रो से अधिकतर समय बढ़िया क्वॉलिटी की पिक्चर क्लिक होती है। फोन में दिए गए सिनेमैटिक मोड को Zeiss की साझेदारी में डिवेलप किया गया है जो बैकग्राउंड ब्लर के साथ लोगों को लगातार फोकस में रखता है। वीवो के इस फोन में Astrophotography मोड, प्रो स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। अगर आप प्रीमियम हार्डवेयर वाले बेहतर कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं तो वीवो एक्स80 प्रो बढ़िया ऑप्शन है। इस हैंडसेट की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है।

Xiaomi 12 Pro

शाओमी ने इसी साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। शाओमी के इस फोन में 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम ऑफर किया जाता है।

शाओमी के इस फोन से 24fps पर 8K तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। हैंडसेट का कैमरा मोशन ट्रैकिंग, मोशन कैप्चर और आई ट्रेकिंग जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है। शाओमी ने इस फोन में शानदार कैमरा दिया है। शाओमी 12 प्रो की कीमत 62,999 रुपये से शुरू होती है।