Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही देश में लॉन्च किया गया है। अब गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री 13 अक्टूबर से देश में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Google Pixel 7 Series के ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं और इनमें 10.8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पिक्सल 7 में 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जबकि पिक्सल 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आपको बताते हैं गगूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro price in India
गूगल पिक्सल 7 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन स्नो, ओब्सिडियन और लेमनग्रास कलर में खरीदा जा सकता है।
वहीं प्रीमियम गूगल पिक्सल 7 प्रो के 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 84,999 रुपये है। यह फोन हेज़ल, ओब्सिडियन और स्नो कलर में उपलब्ध कराया गया है। दोनों फोन की बिक्री 13 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है।
लॉन्च ऑफर के तहत गूगल पिक्सल 7 पर 6000 रुपये जबकि पिक्सल 7 प्रो पर 8500 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ने चुनिंदा बैंक कार्ड पर भी डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है। पिक्सल 7 को 10000 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई जबकि प्रो मॉडल को 14,167 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro specifications
गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं। ये फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। Google Pixel 7 में 6.32 इंच फुलएचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं प्रो मॉडल में 6.7 इंच Quad HD (3,120 x 1,440 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
पिक्सल 7 सीरीज के ये दोनों फोन ऑक्टा-कोर Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आते हैं। पिक्सल 7 में 8 जीबी रैम जबकि पिक्सल 7 प्रो में 12 जीबी रैम मिलती है। दोनों ही फोन में 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, बैरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। दोनों हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। पिक्सल 7 में 4270mAh जबकि पिक्सल 7 प्रो में 4926mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 30W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। गूगल का कहना है कि Extreme Battery Saver मोड ऑन रहने पर फोन से 72 घंटे तक का बैकअप टाइम मिल जाएगा।
कैमरे की बात करें तो गूगल पिक्सल 7 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्ल प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी मिलता है जो 30x सुपर रेजॉलूशन ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों पिक्सल 7 सीरीज फोन में 10.8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।