Google Pixel 7 Discount: गूगल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किए हैं। नए फ्लैगशिप फोन के बाद टेक दिग्गज Google ने भारत में Pixel 7 और Pixel 7 Pro के दाम कम कर दिए। Flipkart Big Billion Days Sale 2023 में गूगल पिक्सल 7 सीरीज के इस स्मार्टफोन को छूट पर लिया जा सकता है। बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल 8 अक्टूबर से शुरू हुई है। आपको बताते हैं Pixel 7 Series पर मिल रहे ऑफर्स व डिस्काउंट के बारे में विस्तार से…
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro Price, Offers
पिक्सल 7 को भारत में 59,999 रुपये और पिक्सल 7 प्रो को 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन क्रमशः 41,999 रुपये और 63,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
पिक्सल 7 को ऑब्सिडियन, लेमनग्रास और स्नो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। जबकि पिक्सल 7 प्रो को ऑब्सिडियन, हेज़ल और स्नो कललर ऑप्शन में खरीदने का मौका है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ इन स्मार्टफोन को 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है। जबकि फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ इन फोन को लेने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।
गूगल पिक्सल 7 पर 34,049 रुपये तक जबकि पिक्सल 7 प्रो पर 54,049 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा लिया जा सकता है।
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro फीचर्स
गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। गूगल के इन दोनों फोन को IP68 रेटिंग के साथ उपलब्ध कराया गया था और डस्ट व वॉटर-रेजिस्टेंट हैं।
Google Pixel 7 में 6.32 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। वहीं Pixel 7 Pro में 6.7 इंच कर्व्ड डिस्प्ले है जो (1440×3120 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। दोनों फोन में स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है।
दोनों पिक्सल स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल 114 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। पिक्सल 7 सीरीज के इन दोनों फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10.8 मेगापिक्सल 92.8° फ्रंट कैमरा दिया गया है।