Google Pixel 6a Price cut: गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में मौजूद कंपनी का सबसे किफायती फोन है। अब गूगल Pixel 6a के अपग्रेड वेरियंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फ्लिपकार्ट पर Google के इस बजट फोन को 12,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। बता दें कि हैंडसेट को 43,999 रुपये के दाम पर भारत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी पिक्सल 6ए को फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये के दाम पर बेचा जा रहा है। जानें पिक्सल 6ए पर मिल रही डील व डिस्काउंट के बारे में…

Pixel 6a Disount offers

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पिक्सल 6ए को अभी 31,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। बता दें कि यह कीमत लॉन्च से 12,000 रुपये से कम है। बता दें कि गूगल के इस फोन को 43,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। इस दाम में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए हैंडसेट खरीदने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी पिक्सल 6ए स्मार्टफोन 30,999 रुपये में आपका हो जाएगा।

Pixel 6a Price
पिक्सल 6ए को 31999 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर पर लिया जा सकता है।

लेकिन अगर आप एक्सचेंज में पिक्सल 6ए खरीद रहे हैं तो आपको 27,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो Google Pixel 6a स्मार्टफोन 3,749 रुपये में आपका हो जाएगा।

बता दें कि पूरी एक्सचेंज वैल्यू, iPhone 13 Pro Max जैसे हाई-ऐंड फोन पर ही मिलेगी। इसके साथ ही एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के ब्रैंड और कंडीशन पर निर्भर करेगी।

बता दें कि Google अपनी पिक्सल सीरीज में नए मिड-रेंज फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 10 मई को आयोजित होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में गूगल नया Pixel 7a स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 6.14 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 12.2MP और 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में Google Tensor प्रोसेसर दिया गया है।