Google Pixel 4 duo को लॉंच होने में सिर्फ दो सप्ताह रेह गए हैं। लेकिन इसके लुक और फीचर्स के लीक होने की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन को 15 अक्टूबर को लॉंच करने की बात कही है। इस फोन में स्क्वॉयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। ठीक इसी तरह का कैमरा मॉड्यूल इस बार Pixel 4 XL में भी दिया गया है। इस फोन में का फेस अनलॉक बहुत अच्छा है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें मोशन सेंसर होगा, जिसके तहत फोन को बिना टच किए हाथ के इशारे से ऑपरेट किया जा सकता है।

लीक हुए विडियो के मुताबिक Google Pixel 4 duo में मोशन सेंस टेक्नॉलजी का उपयोग किया गया है। इस फीचर के लिए फ्रंट में कई तरह के सेंसर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में स्नैपड्रगन 855 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। साथ ही इन डिवाइस में यूजर्स को इस बार फेस आईडी फीचर के साथ Google Assistant सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन में 1,080 x 2,280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले और 2,800 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

iPhone 11 Pro की तरह Pixel 4 में दो रियर कैमरे दिख रहे हैं। तस्वीर में कहीं भी फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि इस बार कंपनी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। इस फोन की जो तस्वीर लीक हुए है उसे प्रेस रेंडर बताया जा रहा है। इसमें फोन के तीन तरफ पतले बेजल्स दिख रहे हैं। टॉप में मोटे बेजल हैं और यहां सेल्फी कैमरा और इयरपीस दिया गया है।