Google Pixel 3 XL Launch Event 2018 Date, India Time, Venue, Products: गूगल 9 अक्टूबर को अपने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। Google आज Pixel 3 और Pixel 3 XL से पर्दा उठा देगा। स्मार्टफोन्स का लॉन्च इवेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होगा। चलिए जानते हैं लॉन्च इवेंट से जुड़ी सभी जरूरी बातें और क्या फीचर्स इन स्मार्टफोन्स में दिए जा सकते हैं। Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch Event आप YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं। इसके लिए YouTube वेबसाइट पर जाएं। YouTube से Google चैनल पर जाएं। Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch Event शुरू होते ही आपको लॉन्च इवेंट का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक कर आप Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch Event की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch Event आज रात भारत में 8:30 बजे से देख सकेंगे।
Google Pixel 3, Pixel 3 XL Specifications, Features
Pixel 3 और Pixel 3 XL में क्या खास फीचर्स होंगे यह तो लॉन्च इवेंट के बाद ही पता लगेगा लेकिन मीडिया में इसके फीचर्स को लेकर कई अफवाहें हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी+ (1080×2160 pixels) डिस्प्ले और Pixel 3 XL में 6.3 इंच (1440×2880 pixels) QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 4GB RAM मिल सकती है। Pixel 3 और Pixel 3 XL में Android 9.0 Pie और Qualcomm Snapdragon 845 SoC हो सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Pixel 3 और Pixel 3 XL में ड्यूल सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसमें दो 8-मेगापिक्सल सेंसर्स दिए जाएंगे। रियर कैमरा की बात करें तो Pixel 3 XL में 12.2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड और सेल्फी फोकल्ड इम्प्रूवमेंट जैसे फीचर्स से लैस होगा। इसके अलावा ‘Top Shot’ फीचर्स भी होंगे। Pixel 3 और Pixel 3 XL, 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन्स में मिलेंगे। ये स्मार्टफोन्स microSD कार्ड सपोर्ट नहीं करेंगे। यानी स्टोरेज बढ़ाने का फीचर नहीं मिलेगा। Pixel 3 में 3,915mAh की बैटरी होगी और Pixel 3 XL में 3,430mAh की। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS और USB Type-C जैसे बेसिक फीचर्स होंगे।
Google Pixel 3, Pixel 3 XL price
फोन की असली कीमत से पर्दा तो लॉन्च के बाद ही उठेगा लेकिन रिपोर्ट्स(चीन की JD.com) की मानें तो Pixel 3 की कीमत लगभग 53,400 रुपये हो सकती है। Canadian Carrier Freedom के मुताबिक Pixel 3 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,900 रुपये हो सकती है। वहीं 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,300 रुपये हो सकती है। Pixel 3 XL की कीमत लगभग 64,300 रुपये (64GB) और 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 71,700 रुपये हो सकती है।