Google Pixel 10 Series Launch: गूगल आज (20 अगस्त 2025) अपने लेटेस्ट हार्डवेयर प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। अमेरिका के न्यू यॉर्क में आयोजित होने वाले ‘Made by Google’ इवेंट में कंपनी नई पिक्सल 10 सीरीज से पर्दा उठाएगी। Pixel 10 Series के सबसे मुख्य फीचर की बात करें तो गूगल द्वारा लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Qi2 वायरलेस चार्जिंग और कैमरा व वीडियो क्वॉलिटी में सुधार होने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार इवेंट रात 10:30 बजे (1 PM ET) शुरू होगा और इसका लाइवस्ट्रीम आप गूगल के YouTube चैनल पर देख सकते हैं।
लीक रिपोर्ट्स और गूगल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह पहले ही पता है कि आज आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में कंपनी कुल 6 डिवाइसेज लॉन्च करेगी। इस इवेंट में 4 नए पिक्सल फोन्स, नया Pixel 10 Pro Fold, एक नई पिक्सल वॉच और नए पिक्सल ईयरफोन्स लॉन्च होंगे। पिछले साल के लॉन्च इवेंट की तरह ही, गूगल द्वारा इवेंट में AI और Gemini पर सबसे ज्यादा बात किए जाने की उममीद है।
‘Made by Google’ 2025 इवेंट में रियल-टाइम अपडेट और घोषणाओं के बारे में जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। इस लाइव ब्लॉग में हम आपको आने वाले पिक्सल फोन्स से जुड़ी पल-पल की हर अपडेट पहुंचाएंगे।
Google Pixel 10 Pro Specifications, Features
गूगल पिक्सल 10 प्रो स्मार्टफोन में Tensor G5 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16GB रैम मिलती है। डिवाइस में 6.3 इंच LTPO डिस्प्ले है जो 1 से 120 हर्ट्ज़ तक डायनमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है और इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलिफोटो लेंस मिलते हैं। अल्ट्रावाइड और टेलिफोटो लेंस मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट करते हैं। पिक्सल प्रो वेरियंट में 11.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस डिवाइस में 4,870mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को ixelSnap मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है जिससे बिना केबल के आसानी से फोन चार्ज किया जा सकता है।
Pixel 4 Watch हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
Pixel Watch 4 में बेहतर स्लीप मॉनिटरिंग मिलती है जो एडवांस्ड मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके नींद के स्टेज को 18% अधिक सटीकता के साथ ट्रैक करती है। इसमें स्किन टेम्परेचर सेंसर है जो पर्सनल नॉर्म्स से किसी भी गड़बड़ी को पहचानता है और डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS कठिन वातावरण में भी सटीक रूट ट्रैकिंग सुनिश्चित करता है।
वॉच Fitbit ऐप के जरिए रियल-टाइम साइक्लिंग मैट्रिक्स सपोर्ट करती है, 50 से अधिक एक्सरसाइज मोड्स ऑफर करती है जिनमें नए विकल्प जैसे पिकलबॉल और बास्केटबॉल भी शामिल हैं। इसके अलावा, AI का इस्तेमाल करके वर्कआउट्स को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट और लॉग किया जाता है, जिससे यूज़र्स अगर सेशन शुरू करना भूल भी जाएं तो उनकी गतिविधियां ट्रैक हो जाती हैं।
पिक्सल 10 से बेहतरीन फोटोग्राफी का वादा
पिक्सल 10 से ली गईं फोटोग्राफ

Google Pixel 10 Launch LIVE: पिक्सल 10 में Camera Coach फीचर
गूगल का Camera Coach, Gemini मॉडल्स का इस्तेमाल करके यूजर्स को स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस देता है, जैसे लाइटिंग, कंपोज़िशन और अन्य फ़ोटोग्राफी तकनीकें। यह यूज़र्स को उनकी कैमरा स्किल्स सुधारने में मदद करता है और नए शॉट आइडियाज एक्सप्लोर करने का मौका देताा है।
Google AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन
अपने Made by Google इवेंट में, गूगल ने घोषणा की कि पिक्सल 10 प्रो या प्रो फोल्ड खरीदने वाले यूज़र्स को Google AI Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इसमें नीचे दी गई चीजें शामिल हैं:
Gemini AI Assistant
क्रिएटिव टूल्स जैसे Flow और Whisk (1,000 मासिक AI क्रेडिट्स के साथ)
NotebookLM रिसर्च और राइटिंग के लिए
Jules कोडिंग के लिए
2TB स्टोरेज
और Gemini इंटीग्रेशन Google ऐप्स में
Google Pixel 10 Launch LIVE: पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च
पिक्सल 10 में साटन-फिनिश मेटल फ्रेम, पॉलिश्ड ग्लास बैक और गूगल का आइकॉनिक कैमरा बार दिया गया है। यह चार आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है- ऑब्सीडियन, फ्रॉस्ट, इंडिगो और लेमनग्रास। इसमें 6.3-इंच की एक्टुआ डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस अब 3000 निट्स तक है, जिससे धूप में भी स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता है। साथ ही इसमें बेहतर ऑडियो दिया गया है, जिसमें शानदार बेस शामिल है, जिससे आपके पसंदीदा शो पहले से भी ज्यादा बेहतरीन दिखेंगे और सुनाई देंगे।
Google Pixel 10 Series हो रही लॉन्च
गूगल पिक्सल 10 सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल में 6.3-इंच का OLED Super Actua डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
Google Pixel Smartphones किए जा रहे हैं लॉन्च

Google Pixel 10 Launch LIVE: पिक्सल 10 सीरीज इवेंट शुरू
जिमी फॉलन ने रिक ऑस्टरलोह के साथ इवेंट की शुरुआत की और ओरिजिनल पिक्सल लॉन्च की यादें साझा कीं।
Google Pixel 10 Launch LIVE: गूगल पिक्सल 10 लॉन्च इवेंट शुरू
आखिरकार वो पल आ गया है जिसका बहुत सारे लोगों को लंबे समय से इंतजार था। Made By Google इवेंट की शुरुआत हो गई है। इस इवेंट में आज Google Pixel 10 Series से पर्दा उठेगा।
भारत में पिक्सल 10 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपये हो सकती है, जबकि पिक्सल 10 प्रो XL की कीमत 1,24,999 रुपये होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, दोनों मॉडल 256GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होंगे। ये जेड, मूनस्टोन और ऑब्सीडियन रंगों में मिलेंगे, वहीं पिक्सल 10 प्रो एक एक्सक्लूसिव पोर्सिलेन फिनिश में भी पेश किया गया है।
भारत में पिक्सल 10 को केवल 256GB वेरिएंट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जिसकी कीमत 79,999 रुपये रखी हो सकती है। यह चार रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा – इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सीडियन।
Google Pixel 10 Launch LIVE: Pixel 10 Pro Fold में बैटरी
Pixel 10 Pro Fold में 5015mAh बड़ी बैटरी मिलने की उममीद है। फोन को IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में थोड़ी सी बड़ी 6.4 इंच कवर डिस्प्ले होगी। डिवाइस को 256GB, 512GB व 1TB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
पिक्सेल 10 प्रोसेसर (Pixel 10 Processor)
पिक्सेल 10 सीरीज Google के कस्टम-निर्मित Tensor G5 चिप पर चलेगी।
पिक्सेल 10 बैटरी
पिक्सेल 10 में 4,800mAh की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है, साथ ही यह वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगा।
Pixel 10 series की कीमत कितनी होगी?
Pixel 10 सीरीज़ के बहुप्रतीक्षित लॉन्च से पहले एक लेटेस्ट लीक में डिवाइस की संभावित कीमतें सामने आई हैं। Pixel 10 की शुरुआती कीमत $799 (लगभग ₹69,555), Pixel 10 Pro की $999 (लगभग ₹86,965), Pixel 10 Pro XL की $1,199 (लगभग ₹1,04,375) और Pixel 10 Pro Fold की $1,799 (लगभग ₹1,56,606) हो सकती है। ये जानकारी टिप्स्टर Evleaks ने साझा की है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि के लिए आज रात शुरू होने वाले Made by Google इवेंट का इंतजार करना बेहतर होगा।
Google Pixel Buds
Made By Google इवेंट में गूगल आज Pixel Buds 2a लॉन्च कर सकती है जो एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर के साथ आएंगे।
Pixel Buds Pro 2 को नए स्टर्लिंग कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इन दोनों ईयरफोन्स में Google Gemini भी इंटिग्रेटेड रहेगा।
Google Pixel Watch 4
गूगल आज होने वाले इवेंट में नेक्स्ट-जेन Pixel Watch भी लॉन्च कर सकता है जो स्लिम बेज़ल के साथ आएगा। इस वॉच में लंबी बैटरी लाइफ और बिल्ट-इन AI क्षमता के साथ आएगा। Pixel Watch 4 स्मार्टफोन में बेहतर ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) मॉनिटरिंग मिलने की उम्मीद है।
Pixel 10 Pro Fold हो सकता है पहला IP68 फोल्डेबल फोन
खबरों के मुताबिक, गूगल का आने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस होगा। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 7 और Motorola Razr Ultra दोनों IP48 रेटिंग्स के साथ आते हैं
Google Pixel 10 Launch LIVE: पिक्सल 10 सीरीज कलर वेरियंट्स
पिक्सल 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को Google के रेगुलर ब्लैक फिनिश ‘Obsidian’ के साथ उपलब्ध कराए जाने की खबर है। इसके अलावा फोन को तीन अन्य कलर वेरियंट- इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमनसेलो में लॉन्च किया जा सकता है। प्रो मॉडल को पोर्सलेन व्हाइट, जेड और मूनल्टोन कलर जबकि पिक्सल 10 प्रो और 10 Pro XL को ‘ऑब्सिडियन’ ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है।

कहां हो रहा है Pixel 10 लॉन्च इवेंट?
Pixel 10 लॉन्च इवेंट को अमेरिका के न्यू यॉर्क में आयोजित किया जा रहा है।
Google के रेगुलर ब्लैक फिनिश ‘Obsidian’ के साथ उपलब्ध
पिक्सल 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को Google के रेगुलर ब्लैक फिनिश ‘Obsidian’ के साथ उपलब्ध कराए जाने की खबर है।
Pixel Watch, Earbuds
पिक्सल वॉच 4 (Pixel Watch 4) और नए पिक्सल बड्स को भी आज होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किया जा सकता है।
Google Pixel 10 Launch LIVE: पिक्सल 10 में क्या होगा खास
Tensor G5 चिपसेट के अलावा, गूगल द्वारा Pixel 10 स्टैंडर्ड वेरियंट में एक अलग टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले प्रो वेरियंट में ही यही फीचर दिया गया था। नए टेलिफोटो सेंसर में 5x ऑप्टिकल ज़ूम मिलने की खबरें हैं।
गूगल पिक्सल 10 सीरीज से आज उठेगा पर्दा
Pixel 10 सीरीज में चार डिवाइस- स्टैंडर्ड Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold आज लॉन्च होंगे। Google के सभी नए स्मार्टफोन्स में इन-हाउस विकसित Tensor G5 चिपसेट से पावर मिलने की उम्मीद है।
सबसे बड़ा बदलाव यह हो सकता है कि नया चिपसेट Samsung की बजाय TSMC के साथ मिलकर बनाया जाएगा, जिससे Google और दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज के बीच कई सालों की साझेदारी खत्म हो सकती है।