Google Pixel 10 Series: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और साल के बहु-प्रतीक्षित Made by Google 2025 इवेंट में नए Pixel Smartphones को लॉन्च कर दिया गया है। गूगल पिक्सल 10 सीरीज में गूगल ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन समेत कुल 4 नए हैंडसेट से पर्दा उठा दिया है।
Google Pixel 10 Series Price
भारत में पिक्सल 10 का एकमात्र 256GB वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है। यह चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है – इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सीडियन।
भारत में पिक्सल 10 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि पिक्सल 10 प्रो XL की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। दोनों मॉडल 256GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होंगे। ये जेड, मूनस्टोन और ऑब्सीडियन रंगों में मिलेंगे, वहीं पिक्सल 10 प्रो एक एक्सक्लूसिव पोर्सिलेन फिनिश में भी पेश किया गया है।
Google Pixel 10 Pro Fold भारत में लॉन्च, कीमत 1,72,999 रुपये, जानें कब से होगी सेल
गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। यह फोन जेड, मूनस्टोन और ऑब्सीडियन कलर में उपलब्ध होगा।
Google Pixel 10 Specifications, Features
गूगल पिक्सल 10 सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल है, जिसमें 6.3-इंच का OLED Super Actua डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें नया 3nm टेंसर G5 SoC प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 12GB रैम मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 16 पर चलता है और कंपनी इसमें 7 साल तक के अपडेट की गारंटी देती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 10.8MP का टेलीफोटो लेंस (5x ज़ूम) और 13MP का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। पावर के लिए इसमें 4,970mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को मजबूती के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है।
Google Pixel 10 Pro Specifications, Features
गूगल पिक्सल 10 प्रो स्मार्टफोन में Tensor G5 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16GB रैम मिलती है। डिवाइस में 6.3 इंच LTPO डिस्प्ले है जो 1 से 120 हर्ट्ज़ तक डायनमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है और इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलिफोटो लेंस मिलते हैं। अल्ट्रावाइड और टेलिफोटो लेंस मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट करते हैं। पिक्सल प्रो वेरियंट में 11.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस डिवाइस में 4,870mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को ixelSnap मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है जिससे बिना केबल के आसानी से फोन चार्ज किया जा सकता है।
Google Pixel 10 Pro XL Specifications, Features
Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और नया Tensor G5 चिपसेट दिया गया है जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। Google का दावा है कि इस फोन से बेहतर परफॉर्मेंस, स्मूथ मल्टीटास्किंग व एडवांस्ड AI क्षमता वाले फीचर्स मिलेंगे।
इस डिवाइस में 6.8 इंच LTPO डिस्प्ले दी गई है जो 1-120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Pixel 10 Pro XL में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 42MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो PixelSnap वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।