Pixel 10 Pro Fold Launched: गूगल ने आखिरकार वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन पिक्सल 10 प्रो फोल्ड लॉन्च कर दिया है। नए Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन को 8 इंच बड़ी LTPO OLED फोल्डेबल इनर और 6.4 इंच OLED आउटर स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। दोनों स्क्रीन 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। आपको बताते हैं नए पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स…

Pixel 10 Pro Fold Price in India

पिक्सल 10 प्रो फोल्ड को 256 जीबी स्टोरेज के साथ 1,72,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन मूनस्टोन कलर में आता है। डिवाइस को अमेरिका में 1799 यूएसडॉलर (करीब 1,56,590 रुपये) की कीमत में उपलब्ध कराया गया है। फोन भारत समेत ग्लोबल बाजारों में अक्टूबर 2025 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन मूनस्टोन और जेड कलर में मिलेगा।

इंतजार खत्म! Google Pixel 10 सीरीज़ के दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानें Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमत

Google Pixel 10 Pro Fold specifications

गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में 8 इंच (2076 x 2152 पिक्सल) QHD+ Super Actua Flex OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है जो 1-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में Ultra Thin Glass protection है। डिवाइस में 6.4 इंच (1080 x 2364 पिक्सल) फुलएचडी+ Actua OLED डिस्प्ले है जो 60-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।

गूगल के इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में Google Tensor G5 प्रोसेसर है जो Titan M2 सिक्यॉरिटी चिप के साथ आता है। डिवाइस में 16GB तक रैम के साथ 256GB, 512GB व 1TB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गूगल का यह फोन Android 16 के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 10.5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल 5x टेलिफोटो कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस में 10 मेगापिक्सल फ्रंट व इनर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर और किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलते हैं।

गूगल के इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो व स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का वजन 258 ग्राम है। फोन डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11बीई, ब्लूटूथ 6 LE, अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप, डुअल बैंड GNSS, GPS, यूएसबी टाइप सी 3.2 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5015mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W Qi2 Pixelsnap वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।