Google Pixel 10, Pixel 10 Pro Launch: गूगल 20 अगस्त 2025 को एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस टेक शो में दिग्गज सर्च कंपनी अपनी Pixel Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस इवेंट में मोस्ट-अवेटेड Pixel 10 Series भी पेश की जाएगी। Android Authority की एक रिपोर्ट से Google Play Store पर प्रमोशनल बैनर का खुलासा हुआ है जिससे आने वाले Pixel 10 Series के संकेत मिलते हैं। टीजर से पता चलता है कि अपकमिंग इवेंट में चार नई पिक्सल डिवाइसेज लॉन्च की जा सकती हैं।

Google इस इवेंट में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और फोल्डेबल मॉडल (Pixel 10 Pro Fold) लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस साल के पिक्सल लॉन्च इवेंट की सबसे बड़ी हाइलाइट ऑल-न्यू 3nm Tensor G5 प्रोसेसर जिससे प्रोसेसिंग पावर और AI क्षमता में बड़ी तेजी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, कैमरा सिस्टम में भी कई बड़े अपग्रेड हो सकते हैं।

Surya Grahan: 2 अगस्त को लग रहा सूर्य ग्रहण? क्या सच में सूरज छिप जाएगा? जानें सदी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण के बारे में हर डिटेल…

Google Pixel 10, Pixel 10 Pro camera

पिक्सल 10 समार्टफोन में पावरफुल 50MP GN8 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलिफोटो सेंसर मिलने की उम्मीद है। फोन में आगे की तरफ हाई-रेजॉलूशन 42MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं Pixel 10 Pro और Pro XL में नॉच के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं Pixel 10 Pro Fold में 48MP प्राइमरी, एक अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो कैमरे मिल सकते हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे हो सकते हैं।

IRCTC ने बंद किए 2.5 करोड़ यूजर अकाउंट! क्या आपका भी टिकट बुकिंग अकाउंट हुआ ब्लॉक? तुरंत करें चेक वरना होगी बड़ी परेशानी!

Google Pixel 10, Pixel 10 Pro India price

पिक्सल 10 स्मार्टफोन को भारत में 90,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन सीधे तौर पर iPhone 16 और आने वाले iphone 17 को टक्कर देगा। पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो XL की कीमत 1,10,000 रुपये से ज्यादा हो सकती हैऔर यह फोन अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगिरी में लॉन्च होगा।

Pixel 10 Pro Fold की बात करें तो इस फोल्डेबल फोन को 1,50,000 रपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट को कटिंग-एज डिजाइन और फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर के साथ सैमसंग और वीवो के हाई-एंड फोल्डेबल फोन की कैटेगिरी में उपलब्ध कराया जा सकता है।