अगस्त 2025 में कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। Google, Vivo और Lava जैसी कंपनियां देश में अपने नए हैंडसेट से पर्दा उठाने के लिए तैयार हैं। सबसे ज्यादा इंतजार है 20 अगस्त को लॉन्च होने वाली मोस्ट-अवेटेड Google Pixel 10 Series का। इसके अलावा, Vivo V60 Series का इंतजार भी उन लोगों को है जो अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं। Vivo Y400 5G को हाल ही में 4 अगस्त को लॉन्च किया जा चुका है। हम आपको बता रहे हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें अगस्त में पेश किया जाएगा।

Lava Agni 4

भारत का देसी स्मार्टफोन ब्रांड लावा देश में जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Agni 4 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने प्रोडक्ट की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।

Aadhaar Card Update August 2025: बिना आधार केंद्र जाएं ऐसे अपडेट कर सकते हैं एड्रेस, यहां जानें आसान प्रोसेस

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lava Agni 4 स्मार्टफोन में पिछले वेरियंट से अलग सिंगल 6.78 इंच बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट और UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि Agni 3 में Dimensity 7300X चिपसेट दिया गया था।

‘AI से खतरे में डॉक्टरों की नौकरी, लेकिन नर्सों को नहीं छू पाएगी टेक्नोलॉजी…’ Google DeepMind के CEO का बयान

लावा के इस आने वाले स्मार्टफोन में एक फ्लैट एज फ्रेम मिलेगा। इसके अलावा रियर पर डुअल-कैमरा मिलने की जानकारी भी लीक में मिली है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। लावा अग्नि 4 स्मार्टफोन को 25,000 रुपये के आसपास दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

Vivo V60

स्मार्टफोन कंपनी वीवो 2025 की मौजूदा तिमाही में मार्केट लीडर बनकर उभर रही है। कंपनी ने 4 अगस्त को vivo Y400 5G फोन रिलीज किया और अब 12 अगस्त को भारत में Vivo V60 स्मार्टफोन लॉन्च की योजना बना रही है। नया वीवो वी60, चीन में रिलीज हुए Vivo S30 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

वीवो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर हो सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी मिलेगी जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में Zeissके साथ पार्टनरशिप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप लेंस मिलेंगे। जबकि आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Google Pixel 10 Series

गूगल अपनी नई फ्लैगशिप Pixel 10 Series के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन निर्माता ने आधिकारिक तौर पर भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में 20 अगस्त को Pixel 10 Series के लॉन्च की पुष्टि कर दी है।

Pixel 10 series में गूगल पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सल 10 प्रो XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे। पिक्सल सीरीज के इन सभी स्मार्टफोन्स में इन-हाउस नया Tensor G5 चिप मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इस बार गूगल ने सैमसंग की जगह TSMC के साथ पार्टनरशिप की है जिससे इन स्मार्टफोन्स में परफॉर्मेंस अपग्रेड होने की उम्मीद है।

बेस पिक्सल 10 वेरियंट में 6.3 इंच OLED डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10.8 टेलिफोटो सेंसर वाला ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है। बता दें कि गूगल पिक्सल सीरीज में पहली बार टेलिफोटो सेंसर दिया जाएगा।

Google Pixel 10 Pro और XL वेरियंट्स में 16GB तक रैम और बड़ी डिस्प्ले मिलने की खबरें हैं। फोल्डेबल मॉडल, पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में 6.4 इंच कवर स्क्रीन और बड़ी बैटरी दी जी सकती है।

Oppo K13 Turbo Series

ओप्पो के13 टर्बो सीरीज को भारत में जल्द भारत में लॉन्च होगी। 11-14 अगस्त के बीच इस सीरीज से पर्दा उठाया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी लगातार टीजर जारी कर रही है। के13 टर्बो सीरीज में Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। इन डिवाइसेज में 6.8 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, इंटरनल RGB कूलिंग फैन, 16GB तक रैम व 1TB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ओप्पो के इन फोन्स को 7000mAh बड़ी बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और डुअल 50MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इन हैंडसेट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रह सकती है।

Infinix GT 30 5G+

इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस स्मार्टफोन 8 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, 10-बिट AMOLED 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और 8GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इनफिनिक्स के इस 5जी स्मार्टफोन को 16,999 रुपये के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। खासतौर पर गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हो रहा यह फोन Cyber Mecha Design 2.0, Mecha light जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

Vivo Y400 5G

आपको बता दें कि वीवो ने 4 अगस्त को हाल ही में Vivo Y400 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है।

नए वीवो वाई400 5जी हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 सेंसर दिया गया है। डिवाइस को Android 15 बेस्ड FuntouchOS और AI Transcript Assist, Notes Summary और Circle to Search जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Vivo Y400 स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर में पेश किया गया है।