Made By Google: गूगल आज (20 अगस्त 2025) अपना बहु-प्रतीक्षित ‘Made by Google’ इवेंट लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट पिक्सल स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाएगी। Google Pixel 10 Series में 5 नए स्मार्टफोन्स- Pixel 10, Pixel 10 XL, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और फोल्डेबल Pixel Pro Fold लॉन्च कर सकती है।

Pixel 10 लॉन्च इवेंट को अमेरिका के न्यू यॉर्क में आयोजित किया जा रहा है। भारत समेत अन्य देशों में लोग आज होने वाले इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं। बता दें कि इस लॉन्च इवेंट को गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के साथ-साथ आधिकारिक ‘Made by Google’ इवेंट पेज पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

Apple का बड़ा फैसला! iPhone 17 होगा देसी, पहली बार सभी मॉडल्स भारत में बनने की खबर

लाइवस्ट्रीम की शुरुआत भारतीय समयानुसारत रात 10.30 बजे होगी। व्यूअर्स यूट्यूब पर रिमाइंडर सेट करने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Google के ऑफिशियल हैंडल पर रियल-टाइम अपडेट फॉलो कर सकते हैं।

Pixel 10 Series में क्या-कुछ होगा खास?

लीक के मुताबिक, पिक्सल 10 स्मार्टफोन में पिछले Pixel Pro मॉडल्स की तरह टेलिफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा, गूगल Tensor G5 CPU के प्रोडक्शन को सैमसंग के TSMC से स्विच कर रहा है। इससे बेहतर थर्मल कंडक्शन और प्रोसेसिंग पावर मिलने की उम्मीद है।

सिर्फ 399 रुपये में GPT-5 का मजा! OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ChatGPT Go प्लान, मिलेगा UPI सपोर्ट भी

बता दें कि कई अलग-अलग टिप्स्टर्स ने संकेत दिए हैं कि पिक्सल सीरीज में ‘Pixelsnap’ ब्रैंड के जरिए वायरलेस चार्जिंग क्षमता दी जाएगी, जिसके सभी बड़े ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करने की उम्मीद है।

टिप्स्टर के मुताबिक, पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आने वाला पहला फोल्डिंग फोन होगा यानी डस्ट से पूरी तरह प्रोटेक्शन इस फोन में मिलेगी।

Android Headlines के एक और टिप्स्टर का कहना है कि गूगल नई पिक्सल 10 सीरीज में एक नया टूल ‘Camera Coach’ जोड़ सकता है जो शूटिंग के दौरान लाइटिंग या कैमरा एंगल को बेहतर करने जैसे टिप्स देने के लिए Gemini का इस्तेमाल कर सकता है।

पिक्सल 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को Google के रेगुलर ब्लैक फिनिश ‘Obsidian’ के साथ उपलब्ध कराए जाने की खबर है। इसके अलावा फोन को तीन अन्य कलर वेरियंट- इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमनसेलो में लॉन्च किया जा सकता है। प्रो मॉडल को पोर्सलेन व्हाइट, जेड और मूनल्टोन कलर जबकि पिक्सल 10 प्रो और 10 Pro XL को ‘ऑब्सिडियन’ ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Pixel Watch, Earbuds

पिक्सल वॉच 4 और नए पिक्सल बड्स को भी आज होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किया जा सकता है।