Google One Basic Plans: गूगल ने 2024 शुरू होने पर अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा दे दिया है। टेक दिग्गज ने अपने क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन (cloud storage solution ) Google One के सब्सक्रिप्शन प्लान्स को छूट के साथ उपलब्ध कराया है। गूगल क्लाउड स्टोरेज पर यूजर्स अपनी फोटोज, वीडियो, डॉक्युमेंट समेत दूसरी जरूरी फाइल्स सेव करके रखते हैं। फिलहाल कंपनी गूगल वन सब्सक्रिप्शन के लिए बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान ऑफर करती है।

बेसिक प्लान की बात करें तो आमतौर पर 130 रुपये प्रति माह (1,300 रुपये सालाना) ऑफर किए जाने वाले इस प्लान को अभी 3 महीने के लिए सिर्फ 100 रुपये में लिया जा सकता है। यह फायदा प्रमोकशनल ऑफर के तहत मिल रहा है। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आप स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान ले सकते हैं। स्टैंडर्ड Google One सब्सक्रिप्शन प्लान में 200 जीबी जबकि प्रीमियम प्लान में 2 टीबी स्टोरेज मिलती है। प्रमोशनल ऑफर के तहत इन दोनों प्लान को पहले 3 महीने के लिए क्रमशः 50 रुपये और 160 रुपये प्रति महीने पर लिया जा सकता है। इन ऑफर्स का फायदा डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों डिवाइसेज पर लेने का मौका है।

Google One प्रमोशनल ऑफर का फायदा कैसे उठाएं?

  1. -सबसे पहले अपने फोन में Google One ऐप डाउनलोड और इंस्टॉलल करें। इसके बाद अब उस अकाउंट से साइनइन करें जिसके लिए आप सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहते हैं।
  1. -इसके बाद ‘Upgrade’ बटन पर टैप करें। अब गूगल आपको सभी प्लान को उनकी कीमत व डिस्काउंट के साथ दिखाएगा।

-इसके अलावा आप चाहें तो Photos ऐप में जाकर भी Google One प्लान खरीद सकते हैं। इसके लिए सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और फिर स्क्रीन ‘Unlock storage discount’ बटन पर क्लिक करें।

-अगर आप डेस्कटॉप से सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना चाहते हैं तो Google One की वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट से साइनइन करें। इसके बाद आपको देश में उपलब्ध सब्सक्रिप्शन प्लान दिख जाएंगे।

Google One subscription प्लान का क्या मिलेगा फायदा?

गूगल वन बेसिक प्लान में यूजर्स को 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में मिलने वाली स्टोरेज को पांच मेंबर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। यूजर्स को Google Experts का एक्सेस भी मिलता है। आप अपने ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी के लिए डार्क वेब को भी स्कैन कर सकते हैं। यूजर्स को इस प्लान के साथ Google Photos के एडवांस्ड एडिटिंग फीचर्स जैसे Magic Eraser, Portrait Blur, Portrait Light, Colour Pop, Sky suggestions आदि का भी एक्सेस मिलता है।

बता दें कि कुछ फोन मैन्युफैक्चरर्स जैसे ओप्पो ओप्पो और पिक्सल अपने यूजर्स को 6 महीने के लिए Google One ट्रायल ऑफर करते हैं। आप अपने फोन में Google One ऐप में जाकर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि इससे पहले गूगल अपने Photos ऐप के जरिए हाई क्वॉलिटी में अनलिमिटेड फोटोज और वीडियो अपलोड करने की सुविधा देता था। लेकिन पिछले साल (2023) में गूगल ने घोषणा की थी कि Photos ऐप के जरिए अपलोड होने वाली तस्वीरों और वीडियो की स्टोरेज यूजर के अकाउंट में गिनी जाएगी।