गूगल ने भारत में अपने यूजर्स के लिए दिवाली स्पेशल ऑफर प्लान पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स काफी कम कीमत पर अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज के लिए Google One प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं। यह ऑफर Lite, Basic, Standard और Premium Plans के लिए वैलिड है। इस ऑफर क तहत यूजर्स Drive, Gmail और Photos में 2TB तक क्लाउड स्टोरेज इनेबल कर सकते हैं। गूगल के मुताबिक, यूजर्स Basic, Standard और Premium Plans के साथ ऑफर किए जा रहे स्टोरेज स्पेस को शेयर कर सकते हैं।
Google One Diwali Offer: मंथली प्लान
गूगल के मुताबिक, गूगल वन सब्सक्रिप्शन के तहत Lite, Basic, Standard और Premium प्लान अभी 11 रुपये की कीमत पर उपलबध है। यह ऑफर तीन महीनों के लिए वैलिड है। जिसके बाद कीमतें एक बार फिर रेगुलर रेट पर अपडेट हो जाएंगी।
बिजली का बिल कम करने के स्मार्ट तरीके, इन आसान टिप्स से खपत होगी कम और बचेंगे हजारों रुपये
बता दें कि Google Lite प्लान के तहत Drive, Gmail और Photos में 30GB क्लाउड स्टोरेज मिलती है। इस प्लान की कीमत आमतौर पर 30 रुपये प्रतिमाह होती है लेकिन अभी तीन महीने के लिए इसे 11 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह, बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान में क्रमशः 100GB व 200GB स्टोरेज मिलती है। ये प्लान्स भी 11 रुपये में सब्सक्राइब किया जा सकता है। आपको बता दें कि इन दोनों प्लान की कीमत क्रमशः 130 रुपये व 210 रुपये है।
लेकिन सबसे वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर की बात करें तो Google One Premium प्लान हैं। इस प्लान में 2TB तक स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत 650 रुपये प्रति माह है। ऑफर की अवधि के दौरान गूगल यूजर्स तीन महीने के लिए इस प्लान को 11 रुपये में सब्सक्राइब कर सकते हैं।
गूगल का कहना है कि यूजर्स के पास इन प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है।
Google One Diwali Offer: वार्षिक प्लान
टेक दिग्गज अपने सभी सालाना Google One सब्सक्रिप्शन प्लान पर दिवाली डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। यूजर्स, रेगुलर प्राइस की तुलना में इन प्लान पर 37 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। Lite प्लान की कीमत 708 रुपये है जिसे अभी ऑफर के साथ 479 रुपये में एक साल के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। यानी कुल 229 रुपये की बचत होगी।
बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान पर भी यही डिस्काउंट लाइव हैं। इन प्लान को अभी क्रमशः 100 रुपये और 1600 रुपये में सब्सक्राइब किया जा सकता है। जबकि आमतौर पर ये प्लान क्रमशः 1560 रुपये 2520 रुपये में उपलब्ध हैं। मंथली प्लान की तरह Drive, Gmail और Photos में Basic प्लान के तहत 100 जीबी जबकि Standard प्लान के तहत 200GB स्टोरेज ऑफर की जाती है।
गूगल का कहना है कि यूजर्स प्रीमियम प्लान के साथ 2900 रुपये तक बचा सकते हैं। मंथली ऑफर के तहत यूजर्स Google One Annual Plans पर 32 अक्टूबर तक की छूट पा सकते हैं।